Wednesday, 23 September 2015

dengau news

डेंगू के संभावित मरीजों के बढ़ते तादाद को देखते हुए डीएम राजमणि यादव ने मंगलवार को दीनदयाल उपाध्याय डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल और मंडलीय हॉस्पिटल का इंस्पेक्शन किया. लोहता, कोटवा गांव के एडमिट मरीजों के इलाज में लापरवाही की कम्पलेन मिलने पर उन्होंने सीएमएस व सीएमओ की जमकर क्लास ली. कहा कि मरीजों को हर हाल में पूरी चिकित्सकीय सुविधाएं मिलनी चाहिये. दवाओं की कमी बिल्कुल भी नहीं होनी चाहिये, लोकल परचेजिंग करके दवाओं की पूर्ति करायी जाये. दवा के अभाव में एक भी मरीज की जान नहीं जानी चाहिये. http://inextlive.jagran.com/dengau-92815