Showing posts with label Agra News. Show all posts
Showing posts with label Agra News. Show all posts

Wednesday, 23 September 2015

Plaster Crush In Sandli Mosquue In Taj

ताज महल में मंगलवार को संदली मस्जिद की छत का प्लास्टर गिर गया. जौहर की नमाज पढ़ने के प्लास्टर गिरने से लोगों में खलबली मच गई. घटना में लोग बाल-बाल बच गए. यहां पर शाहजहां की पहली पत्‍‌नी कंधारी बेगम का मकबरा और संदली मस्जिद है. दो माह पूर्व भी इसकी एक मीनार टूटकर गिरी थी.

इस परिसर में तीन अन्य कब्र भी मौजूद हैं. ये सभी कब्रें शाहजहां की पत्नियों की हैं. पश्चिमी गेट पर फतेहपुरी महल बेगम, पूर्वी गेट पर सरहिंदी बेगम और इसके पास में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की उद्यान शाखा के पास कंधारी बेगम का मकबरा है. इसे संदली मस्जिद भी कहते हैं. यह ताजमहल की दीवार के बाहर मौजूद है, लेकिन इसे ताजमहल का हिस्सा ही माना जाता है.

बताया जा रहा है कि मस्जिद के हाफिज जुनैद ने मंगलवार की दोपहर करीब पौने दो बजे जौहर की नमाज पढ़ाना शुरू किया था. उसी समय तेज आवाज हुई. तेज आवाज सुनकर लोग खड़े हो गए. हाफिज जुनैद ने बताया कि यहां पर दो दर्जन लोग मौजूद थे. सभी तेजी सी पीछे भागे. http://inextlive.jagran.com/plaster-crush-in-sandli-mosquue-in-taj-92869

Friday, 11 September 2015

Agra News

फायरिंग में एसडीएम भी घायलगुरूवार को फतेहाबाद का माहौल गरमा उठा. फतेहाबाद के बाईपास पर सुबह 11 बजे तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक को रौंद डाला. हादसे में मौसेरे भाइयों समेत महिला की मौत हो गई, जबकि आठ साल की बच्ची उछलकर दूर गिरने से बच गई. सड़क पर तीन लाशों के चिथड़े देख गुस्साई भीड़ ने जमकर बवाल काटा. रोडवेज बस समेत कई वाहनों में तोडफोड़ कर पथराव किया. बवाल में एसडीएम और इंस्पेक्टर समेत पांच लोग घायल हुए हैं. लोगों को खदेड़ने को पुलिस ने फायरिंग करनी पड़ी. इसमें मृत युवक का भाई घायल हो गया. लगभग ढाई घंटे तक लगा जाम मृतकों के परिजनों को सहायता राशि देने की घोषणा के बाद ही खुल सका.

गल्ला मंडी के पास हुई टक्कर

फतेहाबाद के तिवाहा गांव निवासी 22 वर्षीय राशिद गुरुवार को सुबह 11 बजे अपने मौसेरे भाई दिल्ली के संगम विहार निवासी सोनू और उसकी पत्‍‌नी सोनी बेगम के साथ बाइक से आठ साल की भतीजी खुशी को दवा दिलाने कस्बा जा रहा था. फतेहाबाद बाइपास स्थित नवीन गल्ली मंडी के पास पीछे से आई रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी. जबर्दस्त टक्कर में राशिद, सोनी और सोनू की कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 साल की खुशी दूर जा गिरी और बच गई. http://inextlive.jagran.com/clash-between-public-and-police-in-agra-91613

Source: Agra News

Wednesday, 9 September 2015

Man Murdered For Dead Money

उधारी के 20 हजार रुपये न लौटाने तथा मांगने पर अपमानित करने से क्षुब्ध युवक ने श्रीओम की हत्या की योजना बनाई. यह खुलासा पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी भोला ने किया है. 

शनिवार को थाना क्षेत्र के गांव नगला सुंदर के समीप खेत में एक युवक का शव मिला था. शिनाख्त के बाद मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अपहरण कर हत्या का मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने दबिश देकर तीनों आरोपियों को मंगलवार सुबह दस बजे बालाजी मंदिर के समीप से मृतक की बाइक संख्या यूपी 83 एडी 4647 समेत गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनके कब्जे से मृतक की बाइक और तमंचा बरामद किया है. 

पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने श्रीओम की हत्या करने का जुर्म इकबाल कर लिया. थाना प्रभारी प्रदीप यादव ने बताया कि श्रीओम पुत्र बादाम सिंह निवासी नगला दलशाह थाना खैरगढ़ की हत्या के पीछे रुपयों का लेनदेन था. उन्होंने बताया कि श्रीओम ने थाना क्षेत्र के ग्राम चैरई निवासी भोला उर्फ सुमन पुत्र दयाशंकर यादव से 20 हजार रूपये उधार लिए थे. http://inextlive.jagran.com/man-murdered-for-dead-money-91371

Source: Agra News

Monday, 10 August 2015

Dispute Between Families Cases Counselling In Agra

मौसम चाहे ठंडा हो या गर्म. परिवार परामर्श केंद्र का माहौल गर्म ही बना रहता है. रविवार को कई रिश्तों को सुधारने के मामले आए, लेकिन रिश्तों में कड़वाहट बरकरार रही. सास-बहू पर तो बहू-सास पर. पति, पत्नी पर तो पत्नी, पति पर आरोप लगाती नजर आई.

कमरे में बंद रखता है पति

शहीद नगर निवासी अ?दुल (काल्पनिक नाम) का विवाह आठ माह पूर्व हवेली निवासी साजिया (काल्पनिक नाम) के साथ हुआ था. साजिया का आरोप था कि उसके पति ने उसे 29 दिनों तक बंधक बनाकर रखा. उसे बंद कमरे में रखते हुए उसे खाना-पानी तक नहीं दिया. किसी तरह वह ससुराल से अपने मायके आ गई. अब वह पति के साथ जाने के लिए तैयार नहीं है. See more - http://inextlive.jagran.com/dispute-between-families-cases-counselling-in-agra-88152

Source: Agra News