Showing posts with label Bollywood Masala. Show all posts
Showing posts with label Bollywood Masala. Show all posts

Thursday, 20 August 2015

Shah Rukh Khan Will Romance The Bhatt Girl In Gauri Shindes Next Film

  तो अब गौरी बनाएंगी शाहरुख और आलिया की खास जोड़ी बिना देर किए हां कर दी
जानकारी के मुताबिक ‘इंग्लिश-विंग्लिश’ फिल्म से चर्चा में आईं निर्देशिका गौरी शिंदे अब अपनी आगामी फिल्‍म को लेकर चर्चा में हैं। हालांकि अभी इन्‍होंने अपनी इस फिल्‍म के नाम का खुलासा नहीं किया है, लेकिन चर्चा है कि इस फिल्‍म में अभिनेता शाहरुख खान और अभिनेत्री आलिया भट्ट एक साथ नजर आने वाले हैं। सूत्रों की मानें तो इस फिल्‍म में आलिया से पहले अभिनेत्री कटरीना कैफ लिया जा रहा था, लेकिन फिल्‍म की टीम और कटरीना के बीच बात न बन पाने की वजह से बाद आलिया के नाम पर चर्चा हुई। आलिया ने इस फिल्‍म के लिए बिना देर किए हां कर दी। वहीं शाहरुख ने भी फिल्‍म की स्‍क्रिप्‍ट सुनकार तुंरत हां कर दी। वहीं इस फिल्‍म को प्रोड्यूस्‍ड फिल्‍म मेकर करण जौहर करने वाले हैं। http://inextlive.jagran.com/shah-rukh-khan-will-romance-the-bhatt-girl-in-gauri-shindes-next-film-201508200011