Showing posts with label Dehradun News. Show all posts
Showing posts with label Dehradun News. Show all posts

Wednesday, 23 September 2015

Legal Action Against Illegal Buildings

दिल्ली-हरिद्वार रोड पर बिना परमिशन के बन रही दो बि¨ल्डगों को प्रशासन ने सील कर दिया है. इस कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने प्रशासन की कार्रवाई का विरोध भी किया, लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे उनकी एक न चली.

लोगों ने किया कार्रवाई का विरोध

पिछले दिनों रुड़की-हरिद्वार विकास प्राधिकरण की ओर से रुड़की की कई कॉलोनियों का निरीक्षण किया. इस दौरान प्राधिकरण की टीम को दिल्ली-हरिद्वार राजमार्ग पर मैथोडिस्ट कॉलेज के पास दो बि¨ल्डग का निर्माण होते हुये मिला. इस पर प्राधिकरण की सचिव ने अभिलेख खंगाले तो निर्माण तय मानचित्र के अनुसार नहीं था. सचिव ने बि¨ल्डग को सील कराने की संस्तुति करती हुई रिपोर्ट उप जिलाधिकारी को भेज दी. http://inextlive.jagran.com/legal-action-against-illegal-buildings-92791

Friday, 11 September 2015

Fake IFS Arest By The Police

देश को एक से बढ़कर एक आईएएस अधिकारी देने वाली लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक एकेडमी का गलत कारणों से चर्चा में आने का क्रम लगातार जारी है. कई माह तक फर्जी आईकार्ड के जरिए ट्रेनी आईएएस अधिकारी बनकर एकेडमी में रही रूबी चौधरी का मामला अभी निपटा भी नहीं है कि एक बार फिर एक युवक ने एकेडमी पहुंचकर खुद को भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) में चयनित बताकर एडमिशन के लिए अंदर घुसने का प्रयास किया. लखनऊ निवासी इस युवक के पास कोई कागजात नहीं होने और अपने पास भारतीय लोकसेवा आयोग से आई लिस्ट में इसका नाम नहीं होने के चलते एकेडमी प्रशासन ने उसे हैप्पीवैली पुलिस चौकी के हवाले कर दिया. फिलहाल युवक पुलिस हिरासत में है, लेकिन मामले में एकेडमी की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है.

खुद को बताया आईएफएस में चयनित

लखनऊ निवासी युवक रोमी महेंद्रू पुत्र स्व. राजेंद्र कुमार महेंद्रू सैटरडे 5 सितंबर को देर शाम एलबीएस एकेडमी मुख्य द्वार पर पहुंचा और खुद को भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) 2014 में सलेक्टिड बताया. उसके एकेडमी में प्रवेश का प्रयास करने पर सुरक्षा कर्मियों ने उसे अगले दिन आने को कहा. संडे को रोमी फिर से एकेडमी गेट पर पहुंचा और प्रवेश की मांग की. द्वार पर तैनात कर्मियों ने उससे अपना पहचान पत्र और यूपीएससी से दिया गया चयन पत्र दिखाने को कहा, लेकिन युवक मात्र वोटर आईडी कार्ड ही दिखा पाया. इससे शक होने पर एकेडमी कर्मचारियों ने पास ही स्थित हैप्पीवैली पुलिस चौकी से पुलिस बुला ली और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. http://inextlive.jagran.com/fake-ifs-arest-by-the-police-91190


Wednesday, 9 September 2015

Protest For Power Rostring

औद्योगिक क्षेत्र में प्रतिदिन क्0 से क्ख् घंटे हो रही कटौती के खिलाफ मंडे को उद्यमियों का गुस्सा फूट पड़ा. भगवानपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के बैनर तले सभी उद्यमी रुड़की में ऊर्जा निगम के उप महाप्रबंधक कार्यालय पर पहुंचे. यहां पर उन्होंने प्रदर्शन करते हुये धरना दिया. धरने पर डीजीएम के देर से पहुंचने पर उद्यमियों ने इसकी शिकायत एमडी से की. बाद में डीजीएम ने आश्वासन दिया कि औद्योगिक इकाईयों को 

 घंटे बिजली दी जाएगी. इस पर एसोसिए

ान के पदाधिकारियों ने ऐलान किया कि यदि एक सप्ताह में व्यवस्था नहीं सुधरी तो डीजीएम दफ्तर पर अनिश्चितकालीन धरना और आमरण अनशन शुरू कर दिया जाएगा.

कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा

एसोसिएशन के अध्यक्ष विशाल कुमार ने कहा कि ऊर्जा निगम की ओर से लगातार कटौती की जा रही है. इसकी वजह फैक्ट्रियों में उत्पादन कम हो गया है. साथ ही जनरेटर चलाने की वजह से लागत काफी ज्यादा बढ़ जा रही है. कई बार ऊर्जा निगम के अधिकारियों को इस बारे में कहा गया, लेकिन बिजली आपूर्ति को सुधारने की दिशा में कोई काम नहीं किया जा रहा है. ऐसे में मजबूरन उद्योगों को बंद करना पडे़गा. http://inextlive.jagran.com/protest-for-power-rostring-91188


Monday, 3 August 2015

Forest Department Stop The Taskar

संरक्षित वनक्षेत्र से हटाई जाएंगी घुमंतू जातिवनक्षेत्रों में बढ़ते दखल को रोकने के लिए वन विभाग ने संरक्षित वन क्षेत्रों के आसपास से घुमंतू जाति के लोगों को हटाने की तैयारी शुरू कर दी है. खासतौर से कार्बेट पार्क और राजा जी पार्क के आसपास के क्षेत्रों में यह अभियान चलेगा. प्रमुख वन संरक्षक वन्य जीव ने सभी डीएफओ और पार्क प्रशासन को निर्देश दिए हैं. 

दो रेंज से हटाए गए घुमंतू

वन विभाग राजा जी पार्क की दो रेंज चीला और गोहरी की सीमा से पहले ही घुमंतू जाति के लोगों को हटा चुका है. इसका नतीजा रहा कि राजा की पार्क के क्ब् टाइगर में से क्ख् टाइगर इन दोनों रेंज में ही है. इसके पीछे मानना है कि जिस क्षेत्र में घुमंतू जाति के लोग रहते हैं, वह जंगलों से पेड़ों से पत्तियां, घास काट देते हैं. जिससे वहां शाकाहारी वन्य जीव कम हो जाते हैं. ऐसे में टाइगर भी उस क्षेत्र में नीं रहते.

सुधारने को चलेगा अभियान

वन क्षेत्रों में बढ़ते बाहरी दखल के कारण जंगलों में संतुलन बिगड़ रहा है. जहां पर आबादी रहती है, उनके आसपास वन्य जीव आने से डरते हैं. वहीं संरक्षित वन क्षेत्रों की सीमा बहुत अधिक नहीं है. वन्य जीवों के रहने के लिए पर्याप्त जगह न होने से संतुलन बिगड़ रहा है. संतुलन बनाए रखने के लिए यह अभियान चलाया जाएगा. 

शिकारियों का भी है खतरा

वन क्षेत्रों के आसपास रहने वाले घुमंतू जाति के लोगों के रहने से शिकारियों का खतरा भी अध्ि1ाक रहता है. वन्य जीव शिकारी घुमंतू जाति के वेष में जंगलों के आसपास रहते हैं और मौका देखकर टाइगर, लैपर्ड, हाथी जैसे वन्य जीवों को मौत के घाट उतार देते हैं. ऐसे में शिकारियों को पकड़ना मुश्किल हो जाता है. See more http://inextlive.jagran.com/forest-department-stop-the-taskar-87259