Showing posts with label Dhananjoy Chatterjee. Show all posts
Showing posts with label Dhananjoy Chatterjee. Show all posts

Thursday, 30 July 2015

Kasab To Memon Six Executions In India That Hit Headlines

कसाब से लेकर मेमन तक : यह 6 फांसी सबसे ज्‍यादा रहीं चर्चित1993 मुंबई बम धमाके के अपराधी याकूब मेमन को आज फांसी पर चढ़ाते ही भारत ने आंतकवादियों को कड़ा संदेश दिया है। कसाब से लेकर मेमन तक ऐसे कई अपराधी मिलेंगे, जिन्‍हें अपने बुरे कर्मो की सजा मिली। देश की सर्वोच्‍च न्‍यायालय इन खूंखार अपराधियों का डेथ वारंट जारी करती रही और एक-एक करके ये सभी फांसी के फंदे पर लटकते गए। आइए जानते हैं ऐसी ही 5 फांसी के बारे में, जो सबसे ज्‍यादा चर्चित रहीं....

(1) याकूब मेमन :- देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 22 साल पहले हुए बम धमाके में याकूब मेमन का हाथ था। कोर्ट ने सभी सबूतों को ध्‍यान में रखते हुए उसे फांसी की सजा दी। और आज 30 जुलाई 2015 को नागपुर जेल में मेमन को सुबह 7 बजे फांसी के फंदे पर लटका दिया गया।

Source: India News