Showing posts with label Google Chrome. Show all posts
Showing posts with label Google Chrome. Show all posts

Monday, 15 June 2015

Google Has Ditched Chrome New Bookmarks Manager For The Old One

Google Chrome ने उतारा नया बुकमार्क मैनेजर, जानें क्‍या है खासTech News  क्रोम का नया वर्जन
वैसे तो गूगल क्रोम में समय-समय पर कुछ न कुछ अपडेट होता रहता है। लेकिन इस बार कंपनी बुकमार्क मैनेजर में बदलाव कर रही है। आपको बताते चलें कि पिछले साल नवंबर में कंपनी ने क्रोम का नया version 42 मार्केट में उतारा था। ऐसे में अब कंपनी इसमें नए इंटरफेस और इंट्रेस्‍टिंग बुकमार्क्‍स एड कर रही है। यह नया बुकमार्क मैनेजर किस तरह का होगा, इसको बारे में कुछ फीचर्स लीक हुए थे।

कैसा है नया बुकमार्क मैनेजर

गूगल का नया बुकमार्क मैनेजर में अलग-अलग कैटेगरी होंगी। यानी कि इसमें टॉपिक, जोकि क्रोम द्वारा ऑटोमेटिक ऑर्गेनाइज्‍ड होगी। लेकिन यह यूजर्स द्वारा मैनुअली भी परफार्म्‍ड की जा सकती है। इसके अलावा इस बुकमार्क में हम जो पेज सर्च कर रहे हैं, उसका डिस्‍िक्रप्‍शन ऑटोमेटिक थंबनेल के जरिए दिखाई देगा। वहीं इसके साथ यह यूजर्स को Pinterest जैसा फील होगा। इसमें आप खुद ही यूआरएल जेनरेट कर सकते हो और इसका फोल्‍डर बनाकर शेयर भी कराया जा सकता है।

क्‍यों किया जा रहा रिप्‍लेस

कंपनी द्वारा पुराने बुकमार्क्‍स को रिप्‍लेस करने का मुख्‍य कारण है, इसकी डिजाइन। पुराने बुकमार्क की डिजाइन और यूजर इंटरफेस थोड़ा टिपिकल था। इसमें बड़ी इमेजेस, मैटेरियल डिजाइन एनीमेशन आदि कुछ गैर-जरूरी चीजें थीं, इससे यूजर्स को थोड़ी दिक्‍कत होती थी। इसके अलावा प्रत्‍येक बुकमार्क का बड़ा स्‍वॉयर होना, स्‍क्रालिंग को बढ़ा देता था। ऐसे में इन सभी परेशानियों को ध्‍यान में रखते हुए कंपनी ने नए बुकमार्क मैनेजर को उतारने का फैसला लिया।

Source:  Online Hindi News 
 
 
View here: Fun Facts

Thursday, 30 April 2015

Google launches security feature for Chrome web browser

Tech News -  The extension, called Password Alert, can be downloaded on Google Chrome and warns users before they enter account information on "phishing" pages, or imitation sites designed to steal passwords and access personal information, such as emails or online bank accounts.
               
Millions of phishing emails and websites are sent every day, Google said. Nearly 2 percent of messages sent through Gmail, Google's email service, are designed to steal passwords.
               
"Right now, it's left up to the user to decide whether or not to enter their password," said Drew Hintz, the lead engineer for Password Alert. "We expect users to know the difference between these sites, and that's an unreasonable request to make of users."
               


Source:  Gadgets Reviews India and Auto News  
 
 
View here: Fun Facts