Showing posts with label International News in Hindi. Show all posts
Showing posts with label International News in Hindi. Show all posts

Tuesday, 25 August 2015

Indian Origin American Doctor Has Given Miracle Gifts New Ears To 8 Year Old Boy

कान में छेद भी नहीं
जानकारी के मुताबिक अमेरिका के ओहिओ में रहने वाले एक परिवार में करीब 8 साल पहले एक बच्‍चे एलिजा बेल ने जन्‍म लिया। उस समय यह बच्‍चा काफी दुर्लभ इंसान के रूप में देखा जा रहा था क्‍योंकि उसके कान नहीं थे। ऐसे में यह इस परिवार ने अपने बच्‍चे को कई चिकित्‍कों को दिखाया, लेकिन कोई उसकी इस समस्‍या का निवारण नहीं ढूंढ पा रहा थ। ऐसे में एक बार यह परिवार डॉक्टर अनंत मूर्ति से मिला और पूरी समस्‍या बताई। ऐसे में डॉक्टर अनंत मूर्ति ने बच्‍चे का परीक्षण किया। इस दौरान उन्‍होंने पाया कि एलिजा बेल के बाइलेट्रल एट्रेसिया माइक्रोटिया नामक बीमारी है। यह बीमारी उसे जन्‍मजात है जिससे  उसका कान का बाहरी विकसित नही हो सका। इतना ही नहीं उसके कान की जगह पर छेद भी नहीं होता है। जिससे एलिजा सुनने कभी सुन नही सकता है।

कान अब खुद विकसित
ऐसे में डॉक्टर अनंत मूर्ति ने उन्‍हें बच्‍चे की सर्जरी करने का आश्‍वासन दिया। इस दौरान डॉक्‍टर ने उसकी कई बार सर्जरी की। इसके बाद 28 जुलाई एलिजा की एक्रोन चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में अंतिम सर्जरी की गई।http://inextlive.jagran.com/indian-origin-american-doctor-has-given-miracle-gifts-new-ears-to-8-year-old-boy-201508250024

PM Can Announce Implementation Of The One Rank One Pension

28 अगस्‍त को हो सकती है घोषणा
खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 अगस्त को वन रैंक, वन पेंशन के बारे कुछ खास ऐलान कर सकते हैं। अंदर खाने से खबर मिली है कि प्रधानमंत्री ने इस बारे में कई संबंधित मंत्रालयों और जानकारों से विचार किया और इस बारे में पूरी तैयारी भी कर ली हैं। हालांकि सरकार की ओर अभी इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। ये फैसला आंदोलन को तेज होते देखने के बाद लिया गया है।

उग्र हुआ आंदोलन पुष्पेन्द्र सिंह पहुंचे अस्‍पताल
'वन रैंक वन पेंशन' को तुरंत लागू करने की मांग को लेकर तीनों सेनाओं के पूर्व सैनिकों ने अपना आंदोलन काफी तेज कर दिया है। पिछले एक सप्ताह से आमरण अनशन पर बैठे कर्नल पुष्पेन्द्र सिंह की सोमवार रात तबीयत खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, अस्पताल जाने के दौरान उन्होंने अपनी मांग पर बुलंद आवाज में कहा कि मैं फिर आऊंगा। हालांकि, उनकी जगह पर एक दूसरे पूर्व सैनिक भूख हड़ताल पर बैठे है। इस बीच जंतर मंतर पर वन रैंक वन पेंशन के मुद्दे पर पूर्व सैनिकों को अन्य लोगों का भी समर्थन मिलना शुरू हो गया है। http://inextlive.jagran.com/pm-can-announce-implementation-of-the-one-rank-one-pension-201508250026