Showing posts with label Jamshedpur News ePaper. Show all posts
Showing posts with label Jamshedpur News ePaper. Show all posts

Friday, 11 September 2015

Youth Died In A Road Accident

गोलमुरी के टुईलाडुंगरी में कार बैक करने के दौरान इसकी चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. वह वाशिंग सेंटर पर काम करता था. मरने वाला युवक टुइलाडुंगरी के लाइन संख्या भ्, ए ब्लॉक, मकान नंबर-8 का रहने वाला था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई. 
 
ऐसे हुई घटना

टुईलाडुंगरी दुर्गापूजा मैदान के अंदर राम सवैयां विवेक गुंदुआ के वाशिंग सेंटर में कार वॉश करने का काम करता था. शुक्रवार को जब राम सवैयां काम पर पहुंचा, तो उसके पास कुछ काम नहीं था. इस वजह से वह उडि़या स्कूल के सामुदायिक भवन के पास बैठ पेपर पढ़ने लगा. इसी बीच टुइलाडुंगरी लाइन संख्या-ब् में रहने वाले सतनाम सिंह अपनी टाटा इंडिगो (जेएच0भ्एडब्लूभ्897) वॉश कराने के लिए वाशिंग सेंटर आए. वाशिंग सेंटर के मालिक विवेक गुंदुआ का साला लखन होनागा भी उसी के साथ मुंशी का काम करता है. सतनाम सिंह की कार वॉश करने के लिए मुंशी लखन होनागा कार बैक कर रहा था. इस दौरान राम सवैयां को रौंद दिया. घटना के बाद युवक को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में एमजीएम हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया. http://inextlive.jagran.com/youth-died-in-a-road-accident-91607