Showing posts with label Ranchi Newspaper. Show all posts
Showing posts with label Ranchi Newspaper. Show all posts

Wednesday, 23 September 2015

power cut in jharkhand

राज्य भर के 3000 मैनडेज कर्मियों के हड़ताल पर जाने के बाद सभी जिलों के सब स्टेशन व ग्रिड ठेकेदारों के हवाले कर दिए गए हैं. मंगलवार को बिजली बोर्ड मुख्यालय के सामने हड़ताल पर मैंडेज कर्मियों के बैठने के बाद यह वैकल्पिक व्यवस्था की गई है. इसके तहत राज्य भर के ग्रिड व सब स्टेशन ठेकेदार के आदमी संभालेंगे. लेकिन, इसमें भी डर सता रहा है कि कहीं ये भी काम न छोड़ दें. क्योंकि इनका भी पैसा बकाया है.

ठेकेदारों का भी है बकाया

बिजली विभाग में काम करने वाले एक ठेकेदार ने बताया कि अप्रैल में जब सभी कर्मचारी हड़ताल पर चले गए, तो हमलोगों से काम करवाया गया था. लेकिन हमलोग को उस समय का पैसा अब तक विभाग द्वारा भुगतान नहीं किया गया है. अब दोबारा हमलोगों को जिम्मेवारी सौंपी गई है. लेकिन बगैर पैसा हम लोग भला काम कैसे कर पाएंगे.

सीएमडी से वार्ता विफल

मंगलवार की सुबह से ही रांची सर्किल में काम करने वाले सभी मैनडेज कर्मी बोर्ड मुख्यालय के पास जमा होने लगे. दोपहर तक दूसरे जिलों से भी कर्मचारी रांची पहुंचे.  http://inextlive.jagran.com/power-cut-in-jharkhand-92891

Wednesday, 2 September 2015

Session Late In Pg Departments Of Ranchi University

रांची यूनिवर्सिटी के पीजी का सेशन दिन-प्रतिदिन विलंब होता जा रहा है. सेशन के हिसाब से पीजी फाइनल सेमेस्टर का एग्जाम जून-जुलाई के बीच हो जाना चाहिए था, लेकिन अभी तक एग्जामिनेशन शिड्यूल तक जारी नहीं हुआ है. कब परीक्षा होगी? कब तक कॉपी चेक की जाएगी? एग्जाम का रिजल्ट कब घोषित किया जाएगा? यह स्पष्ट नहीं है. ऐसे में पीजी स्टूडेंट्स के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है. 

कोशिशें हो जाती हैं फेल
 
गवर्नर कम चांसलर ने रांची यूनिवर्सिटी को यूजी और पीजी सेशन रेगुलर करने के निर्देश कई बार दिए हैं, लेकिन यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन सेशन को पटरी पर लाने में नाकाम हो जा रही है. सेशन में विलंब से यूनिवर्सिटी के कामकाज पर तो असर पड़ता ही है, साथ में इसका खामियाजा स्टूडेंट्स को भुगतना पड़ रहा है. http://inextlive.jagran.com/session-late-in-pg-departments-of-ranchi-university-90571

Source: Ranchi News