Showing posts with label Varanasi News ePaper in Hindi. Show all posts
Showing posts with label Varanasi News ePaper in Hindi. Show all posts

Thursday, 13 August 2015

तिरंगे को एयरक्राफ्ट देगा सलामी

तिरंगे को एयरक्राफ्ट देगा सलामीबीएचयू ने भी देश को मिली आजादी के जश्न के लिए जबर्दस्त तैयारियां कर रखी हैं. विभिन्न डिपार्टमेंट्स अपने स्तर पर प्रोग्रामों का आयोजन कर रहे हैं. मेन प्रोग्राम एंफीथिएटर ग्राउंड में होगा जहां एक अलग ही नजारा देखने को मिलेगा. इंडिपेंडेंट डे प्रोग्राम को देखने के लिए वहां पहुंचने वाले लोगों की टकटकी एंफी थिएटर ग्राउंड के साथ-साथ आकाश में भी लगी रहेगी, क्योंकि राष्ट्रध्वज को सलामी देने के लिए पहली बार माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट उड़ान भरेगा. एनसीसी के ऑफिसर्स का कहना है कि यह उड़ान वीसी द्वारा फहराए जाने वाले तिरंगे को प्रतीकात्मक सलामी होगी. 

एनसीसी के कर्नल एसके सिंह ने बताया कि नेशनल फ्लैग को सलामी देने के लिए ग्राउंड में क्भ्0 कैडेट कदमताल तो करेंगे ही, रिमोट से चलने वाले एयरोमॉडल भी उड़ान भरेंगे. http://inextlive.jagran.com/bhu-88575


View: Varanasi News ePaper

Monday, 10 August 2015

घूमा साइकिल का पहिया बताने को उपलब्धियां

घूमा साइकिल का पहिया बताने को उपलब्धियांसमाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को साइकिल रैली निकाली. शहर के विभिन्न एरिया के निकली रैली के जरिए प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया. इस दौरान कार्यकर्ताओं से मिशन ख्0क्7 में जुटने की अपील भी किया गया. 

रैली के बाद हुई सभा 

समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव संजय गुप्ता के नेतृत्व में साइकिल रैली निकाली गई. रैली मैदागिन चौराहे से हरतीरथ, विशेश्वरगंज, पीलीकोठी होते हुए कच्ची बाग स्थित आजाद पार्क में पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई. इस दौरान संजय गुप्ता ने कहा कि यूपी सरकार की नीतियों और योजनाओं से हर वर्ग का विकास हो रहा है. रैली में महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल, सिद्धांत जायसवाल, व्यापार सभा जिलाध्यक्ष शैलेश वर्मा, राजेश केशरी, अनिल सोनी, जगजीत सिंह, राधेश्याम गुप्ता, राजकुमार यादव, महेश, दिलीप, भुवन नारायण सिंह आदि शमिल रहे. See more - http://inextlive.jagran.com/add-88103