Showing posts with label Yakub Memon Hanged. Show all posts
Showing posts with label Yakub Memon Hanged. Show all posts

Thursday, 30 July 2015

Today Yakub Memon Hanging In Nagpur Jail

याकूब को फांसी : जानें उसकी मौत से जुड़ी 10 बातें 1993 मुंबई में हुए सीरियल ब्लास्ट के दोषी याकूब मेमन को आज 22 साल बाद फांसी दे दी गई। आज गुरुवार सुबह 7 बजे नागपुर जेल में इस गुनहगार को फांसी के फंदे पर लटकाया गया। जिसके बाद 7:10 मिनट पर उसकी बॉडी को नीचे उतारा गया। इसके बाद अब उसके पोस्‍टमार्टम की प्रकिया पूरी की जा रही है। ऐसे में याकूब के शव को लेकर अभी भी थोड़ा भ्रम की स्‍थिति है कि उसका शव पर परिवार को दिया जाएगा या नहीं। याकूब की फांसी के मामले में सबसे खास बात तो यह रही कि ये देश का पहला ऐसा मामला है जिसमें अंतिम दम तक प्रकिया चलती रही। जिसमें एक ओर देश की राजधानी दिल्ली में याकूब की फांसी को लेकर जिरह हो रही थी, वहीं दूसरी ओर नागपुर जेल में याकूब को फांसी देने की तैयारी शुरू हो रही थी। आइए जानें याकूब मेमन की मौत से जुड़ी ये 10 बातें... 

सुबह 3 बजे जागा याकूब:
गुनहगार याकूब मेमम को सुबह 3 बजे य़ाकूब को उठाया गया। उसके बाद उसने नहाने के बाद नए सफेद कपड़े पहने।

नाश्‍ता ठीक से नहीं किया:
करीब 3.25 बजे करीब उसे उसका मनपसंद नाश्ता दिया गया हालांकि उसने ठीक से नाश्‍ता नहीं किया। फिर उसने प्रार्थना की।

चेहरे पर उदासी छाई रही:

इसके बादि 4.30 बजे बैरक के बाहर निकाला गया और उसे तहखाने तक ले जाया गया। उस समय याकूब के चेहरे पर उदासी छाई थी। See more..http://inextlive.jagran.com/today-yakub-memon-hanging-in-nagpur-jail-201507300008