Showing posts with label himachal 9 died. Show all posts
Showing posts with label himachal 9 died. Show all posts

Thursday, 13 August 2015

HRTC Bus Fallen From The Hill In Bairagarh Himachal 9 Died

 हिमाचल में बस पहाड़ी से 100 फीट गहरी खाई में गिरी, 9 की मौत कई घायल कोहराम मच गया
जानकारी के मुताबिक कल हिमाचल प्रदेश में हिमाचल सड़क परिवहन निगम की केलांग डिपो की बस (एचपी 36-5011) हादसे का शिकार हुई है। यह बस चंबा से करीब सुबह 5 बजे के करीब 22 लोगों को लेकर केलाड के लिए रवाना हुई। इस दौरान यह बस रास्ते में बारागढ़ के करीब तिस्सा के पास बस करीब 100 फीट की गहरी खाई में जा गिरी। इस दौरान दुघर्टना स्‍थल पर कोहराम मच गया। इस दौरान दुघर्टना स्‍थल पर ही करीब 9 लोगों ने दम तोड़ दिया। वहीं बस चालक हेम राज व परिचालक संजीव कुमार समेत सब में सवार सभी यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान बस के खाई में गिरने की जानकारी मिलते ही आस-पास के लोग घटना स्‍थल पर पहुंच गए और बचाव कार्य में जुट गए। इस दौरान उन्‍होंने घायलों को बाहर निकाला।

घायलों का उपचार
वहीं बस के खाई में गिरने की जानकारी होते ही पुलिस घटना स्‍थल पर पहुंच गई।  पुलिस ने घायालों को पास के अस्‍पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया। जहां पर कुछ घायलों की हालत ज्‍यादा गंभीर होने से डाक्‍टरों ने उन्‍हें तीसा रिफर कर दिया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। वहीं इस घटना के बारे में पुलिस का कहना है कि यह हादसा जिला मुख्यालय चंबा से करीब 100 किलोमीटर दूर है।   See more - http://inextlive.jagran.com/hrtc-bus-fallen-from-the-hill-in-bairagarh-himachal-9-died-201508140002