Showing posts with label international monetary fund. Show all posts
Showing posts with label international monetary fund. Show all posts

Wednesday, 1 July 2015

Greece Defaults On IMF Payment

आईएमएफ ने ग्रीस को डिफॉल्टर घोषित किया अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के प्रवक्ता गेरी राइस ने इस बारे में घेषणा करते हुए कहा कि यूनान को आईएमएफ के जिस बकाया 1.2 अरब एसडीआर का भुगतान करना था, वह समय से प्राप्त नहीं हुआ। जिसके कारण उसे डिफाल्टर घोषित कर दिया गया है। गीस को कल अंतरराष्ट्रीय समयानुसार रात 10 बजे तक भुगतान करना था। राइस ने ये भी बताया कि यूरोपीय संघ के साथ अपने बेलआउट वित्तीय समझौते को पुनर्जीवित करने के दिन भर के असफल प्रयासों के बाद यूनान ने अंतिम समय में आईएमएफ से भुगतान की अवधि बढाए जाने का अनुरोध किया था। लेकिन बोर्ड ने इस पर कोई निर्णय नहीं लिया।

पहले का घटनाक्रम
अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आइएमएफ) और यूरोपीय संघ की शर्तों के आगे झुकने से ग्रीस ने मना कर दिया था। ग्रीस के इस फैसले के बाद उसका लोन से डिफॉल्ट करना और यूरो जोन से बाहर होना तय ही था। ग्रीस ने डिफॉल्ट की बात कुबूल करते हुए इससे बचाव के लिए यूरोपीय संघ से दो साल की मोहलत देने का अनुरोध किया था।
यूरोप के समय के मुताबिक मंगलवार को आधी रात तक ग्रीस को यूरोपीय संघ और मुद्राकोष की शर्तों को मानना था। इसके तहत आर्थिक सुधार करने होंगे और जनमत संग्रह में ‘हां’ पर वोटिंग के लिए समर्थन देना होगा।

इन शर्तों के मानने के बाद ही उसे आइएमएफ के 1.7 अरब डॉलर के कर्ज को चुकाने का दूसरा मौका मिलेगा। इस कर्ज को चुकाने की आखिरी तारीख 30 जून थी। मगर ग्रीस ने शाम तक अपने रुख को और कड़ा करते हुए इन शर्तों को मानने से मना कर दिया। प्रधानमंत्री एलेक्सिस सिप्रास ने लोगों से जनमत संग्रह में यूरोपीय संघ के प्रस्ताव को खारिज करने की अपील की है। इस बीच जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने ग्रीस के साथ और वार्ताओं से इन्कार कर दिया। यूरोपीय संघ ने कहा कि गेंद पूरी तरह से ग्रीस सरकार के पाले में है। ग्रीस मुद्राकोष के कर्ज चुकाने में विफल रहा तो उसे न सिर्फ यूरो जोन से बाहर कर दिया जाएगा, बल्कि यूरोपीय संघ से भी निकाला जा सकता है। ऐसा ही हुआ ग्रीस को डिफॉल्टर देश घोषित कर दिया गया।इसका पूरी दुनिया पर असर पडऩे का अंदेशा है।

खुला रहेगा रिजर्व बैंक
इस संकट के भारतीय शेयर व अन्य वित्तीय बाजारों पर पडऩे वाले संभावित असर को देखते हुए वित्त मंत्रालय और रिजïर्व बैंक की टीम पूरे हालात पर पैनी नजर रखने को तैयार है। परंपरा को तोड़ कर रिजर्व बैंक ने भी बुधवार यानी एक जुलाई को अपने कार्यालय खुले रखने का फैसला किया है। सालाना बंदी की वजह से आम तौर पर रिजïर्व बैंक एक जुलाई को बंद रहता है।

Source:  Online Hindi News 
 
 
View here: Fun Facts

Wednesday, 4 March 2015

Obama names Indian American investor as IMF director

The White House sent Sabharwal's nomination to the Senate on Wednesday. At over two dozen, Obama administration boasts of having the highest number of Indian Americans in key jobs than any previous administrations in the US.

Sabharwal, who has been an independent investor since 2006, was the chairman of the Board of Ogone, a European e-commerce payment services company, from 2011 to 2013, according to the White House. He advised Warburg Pincus on its acquisition of Easycash, a German network services company, subsequently becoming a board advisor from 2006 to 2009.

From 2003 to 2006, Sabharwal was senior vice president of strategic investments at First Data Corporation and Western Union. He held several positions at GE Capital, including managing director from 1997 to 2003.