Showing posts with label kalam on facebook. Show all posts
Showing posts with label kalam on facebook. Show all posts

Thursday, 30 July 2015

APJ Abdul Kalam Trending On Facebook

कुछ ऐसे सोशल मीडिया पर छाए रहे कलाम आज सुबह आम जनता और दिग्‍गजों की मौजूदगी में हरेक के लिए एक समान रूप से प्रिय और सम्‍मानित देश के पूर्व राष्‍ट्रपति एपीजे अब्‍दुल कलाम का ठीक 12 बजे अंतिम संस्‍कार कर दिया गया। 

राहुल गांधी, वैंकया नायडू और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की श्रद्धांजली और अंतिम सलाम के बाद एपीजे अब्‍दुल कलाम को आज देश ने आखिरी विदाई दे दी। इस मौके पर रामेश्‍वरम में उनके पैतृक गांव मंडपम में आम जनता का सैलाब उमड़ पड़ा।

इस मौके पर सोशल मीडिया पर भी बस कलाम ही कलाम छाए थे क्‍या राष्‍ट्रपति और प्रधानमंत्री, बल्‍कि विपक्ष और आम लोग भी उनको सलाम दे रहे थे।  See more http://inextlive.jagran.com/apj-abdul-kalam-trending-on-facebook-201507300016

Source: Hindi News