Showing posts with label weather today. Show all posts
Showing posts with label weather today. Show all posts

Thursday, 2 July 2015

15 Per Cent Drop In Cotton Crop

ज्यादा बारिश ने कपास की फसल पर डाला उल्टा असर हालाकि शुरूआत में हुई बेहतर बारिश के कारण कपास की बुवाई बेहतर तरीके से शुरू हुई लेकिन वक्त बीतने के बात आवश्यकता से अधिक बारिश ने इसे बड़ा नुकसान पहुंचाया है। सूत उत्पादकों का मानना है कि इस वजह से करीब 15 फीसद तक कपास की फसल में गिरावट आ सकती है। अब आने वाले समय में मानसून कमजोर भी होने की आशंका जताई जा रही है। इसकी सबसे ज्यादा मार दलहन, मोटे अनाज और कपास की बुआई पर पड़ी है।

देश में दलहन की खेती पिछले साल के मुकाबले 10.5 फीसदी घटकर 2.46 लाख हेक्टेयर में हुई है। जबकि पिछले साल दलहन की बुआई 2.75 लाख हेक्टेयर में हुई थी। हालांकि तिलहन की बुआई 94 हजार हेक्टेयर से बढ़कर 2.21 लाख हेक्टेयर पहुंच गई है।

किसानों का रुझान कपास की खेती से घटा है। कपास की बुआई पिछले साल के मुकाबले 15 फीसदी कम हुई है। शुक्रवार तक प्रमुख उत्पादक राज्यों में कपास की बुआई 15.30 लाख हेक्टेयर में हुई है। पिछले साल यह आंकड़ा 17.34 लाख हेक्टेयर था। हालाकि मानसून की ठीकठाक सक्रियता के बाद किसानों ने खेतों का रूख कर लिया था। कई जगह बुवाई योग्य बारिश हो गई थी।

Source:  Online Hindi News 
 
View here: Fun Facts

Wednesday, 1 July 2015

June Gets 16 Percent More Rainfall But Monsoon Has Weakened

जून में 16 फीसद ज्यादा बारिश पर मानसून हुआ कमजोरकमजोर मानसून की आशंकाओं के बीच जून के आंकड़े राहत भरे रहे। मौसम विभाग के अनुसार, जून महीने में देशभर में सामान्य से 16 फीसद ज्यादा बारिश दर्ज की गई। हालांकि महीने के आखिर सप्ताह में देश के कई हिस्सों में मानसून कमजोर पड़ता दिखा। मौसम विभाग के अनुसार, जुलाई और अगस्त में क्रमश: आठ और 10 फीसद कम बारिश का अनुमान है। विभाग ने इस साल मानूसन कमजोर रहने का भी अनुमान व्यक्त किया है। शुरुआत में अच्छी बारिश के बावजूद पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में अब तक कुल बारिश का एक फीसद ही बारिश हुई है। पूर्वोत्तर राज्यों नगालैंड, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में इस महीने 31 फीसद कम बारिश हुई, वहीं बिहार में 27 फीसद कम बारिश दर्ज की गई। 

Source:  Online Hindi News 
 
 
View here: Fun Facts