
दिल्ली और लखनऊ की तर्ज पर अब गोरखपुर में भी डिजिटल मोड में वर्क होगा. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) और संजय गांधी पीजीआई की तर्ज पर बीआरडी मेडिकल कॉलेज को भी अपडेट करने की कोशिशें शुरू हो चुकी हैं. इसके लिए कॉलेज के पि्रंसिपल आरपी शर्मा ने सभी डॉक्टर्स से सुझाव मांगें हैं. मंडे को मेडिकल कॉलेज का दौरा करने आए प्रमुख सचिव हेल्थ आरपी सिंह के सामने भी मेडिसिन विभाग के हेड डॉ. मेहुल मित्तल पैथालॉजी डिपार्टमेंट के हेड डा. राजीव मिश्रा और असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. राजकिशोर सिंह ने इस इस मामले से अवगत कराया था, जिसपर प्रमुख सचिव ने पॉजिटिव रिस्पांस देते हुए प्रपोजल मांगा था. इस प्रस्ताव के पास होने के बाद मेडिकल कॉलेज में भी पेशेंट्स को घर बैठे एक क्लिक में मनचाहे डॉक्टर का अप्वाइंटमेंट मिल जाएगा.
11 अगस्त को मीटिंग में होगा फैसला See more - http://inextlive.jagran.com/appointment-on-single-click-87692