Showing posts with label newspaper. Show all posts
Showing posts with label newspaper. Show all posts

Friday, 7 August 2015

BSNl Network Not Work Properly

बीएसएनएल: पैक थ्रीजी और सेवा टूजीबीएसएनएल यानि भारत संचार निगम लिमिटेड की योजनाएं तो बहुत हैं, लेकिन रखरखाव न हो पाने के कारण उन योजनाओं का लाभ उपभोक्ताओं को नहीं मिल पा रहा है. बीएसएनएल के मोबाइल इंटरनेट पैक अपनी क्षमता के मुताबिक सेवा मुहैया नहीं करा पा रहे हैं. कॉल ड्रॉपिंग आए दिन की समस्या हो गई है, लेकिन अधिकारियों की सेहत पर इस बात का कोई असर नहीं है. नेटवर्क को दुरुस्त करने के लिए दावे तो बड़े- बड़े किए जाते हैं, लेकिन वे धरातल पर दिखाई नहीं देते हैं. इसी के चलते उपभोक्ताओं का बीएसएनएल की सेवा से मोह भंग हो रहा है.

नहीं मिले थ्रीजी सिगनल्स

बीएसएनएल उपभोक्ता इंटरनेट पैक थ्रीजी का डला रहे हैं, उन्हें मोबाइल पर सेवा टू जी की मुहैया हो पा रही है. आज सोशल मीडिया के दौर में हर दूसरा युवा नेट यूजर सब्सक्राइबर है. इसमें कॉलेज गोइंग स्टूडेंट से लेकर जागरूक किसान तक शामिल है. ग्वालियर हाईवे के रहने वाले सुनील ने एंड्रॉयड फोन खरीदा. वह शुरू से ही बीएसएनएल यूजर रहे हैं. उन्होंने नेटसर्फिंग के लिए थ्रीजी नेट का पैक डलवाया. उसे आशा थी कि वह स्पीड के साथ इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेगा. लेकिन, जैसे ही वह अपने घर पहुंचा, तो देखा कि व्हाट्सएप पर प्राप्त हुई एक इमेज को डाउनलोड करने के लिए उसे घंटों का समय लग गया. पहले उसने सोचा कि शायद फोन में कोई कमी हो, लेकिन सिगनल देखने पर पता लगा कि नेटवर्क सेवा थ्रीजी के बजाय टूजी बमुश्किल से मिल पा रही थी. 

Source: Agra News

Play On Munshi Premchand Stories

मंच पर जीवंत हुई प्रेमचंद की कहानियां
भारतीय साहित्य में मुंशी प्रेमचन्द्र की रचनाएं कालजयी होती है. जो सामाजिक जीवन के सरोकार को बेहद संजीदगी के साथ लोगों के सामने प्रदर्शित करती है. स्वतंत्रता आंदोलन को भी उन्होंने बेहद संवेदनशील तरीके से अपनी रचनाओं के माध्यम से लोगों के समक्ष रखा. प्रेमचन्द्र की तीन रचनाओं आहुति, शराब की दुकान, होली का उपहार का कोलाज बनाकर मंच पर प्रदर्शित किया गया. नाटक में महात्मा गांधी के स्वदेशी आंदोलन से लेकर नशाबंदी तक को लेकर चले संग्राम का जीवंत मंचन किया गया. समन्वय संस्था की ओर से एनसीजेडसीसी में हुए नाटक के मंचन के दौरान कलाकारों ने शानदार अभिनय की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. 

मंच पर उतरा बापू का व्यक्तित्व 

समन्वय संस्था की सचिव सुषमा शर्मा के निर्देशन में मंचित नाटक में 1930 के दशक में युवाओं पर महात्मा गांधी के व्यक्तित्व का पड़े प्रभाव को खूबसूरती से दर्शाया गया. स्वदेशी आंदोलन व नशाबंदी को लेकर महात्मा गांधी ने जो आंदोलन चलाया, उसका देश के युवाओं पर काफी प्रभाव पड़ा. http://inextlive.jagran.com/play-on-munshi-premchand-stories-in-nczcc-87764


Chaimpions Protect The College

देश की पॉपुलेशन में ख्फ्ख् मिलियन यानि क्9.क्भ् परसेंट यंगस्टर्स हैं. भारत सरकार का मानना है कि क्भ् से ख्भ् साल के एज ग्रुप के इस सेग्मेंट को जेंडर इक्विलिटी को लेकर जागरूक करना बेहद जरूरी है, लेकिन यह एक साथ तभी संभव है जब यह वर्ग आगे आकर अपनी जिम्मेदारी को संभालने का काम करे. इसी को देखते हुए भारत सरकार स्कूल, कॉलेजेज और यूनिवर्सिटीज में जेंडर इक्विलिटी और ग‌र्ल्स एंपावरमेंट का जिम्मा यंगस्टर्स के कंधों पर रखने जा रही है. शिक्षण संस्थानों में इसके लिए खासतौर पर 'जेंडर चैंपियन' तैयार किए जाएंगे. जो अपने संस्थानों में जेंडर सेंसिटाइजेशन का काम करेंगे. यूजीसी ने इसे लेकर गाइडलाइंस भी जारी की है.

मेधावी स्टूडेंट्स का होगा चुनाव

भारतीय संविधान के आर्टिकल क्भ् में जेंडर इक्विलिटी (लैंगिक समानता)को बढ़ावा देने के साथ ही गारंटी दी गई है. लेकिन इसे लेकर आज भी सकारात्मकता का अभाव है. इसी को देखते हुए यूजीसी अब नए सिरे से जेंडर इक्विलिटी पर काम करने जा रही है. मिनिस्ट्री ऑफ वूमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट और मिनिस्ट्री ऑफ ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट यानि एमएचआरडी के ज्वाइंट वेंचर में शुरू होने वाले इस प्लान में न सिर्फ यूनिवर्सिटीज बल्कि स्कूल्स और कॉलेजेज को भी शामिल किया जाएगा. यह चैंपियन स्कूल कॉलेजेज में पढ़ने वाले मेधावी स्टूडेंट्स में चुने जाएंगे, जो संस्थानों में जेंडर इक्विलिटी को लेकर एक बेहर माहौल तैयार करेंगे. See more - http://inextlive.jagran.com/chaimpions-protect-the-college-87714


Appointment On Single Click

एक क्लिक पर बीआरडी में मिलेगा अप्वाइंटमेंटदिल्ली और लखनऊ की तर्ज पर अब गोरखपुर में भी डिजिटल मोड में वर्क होगा. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) और संजय गांधी पीजीआई की तर्ज पर बीआरडी मेडिकल कॉलेज को भी अपडेट करने की कोशिशें शुरू हो चुकी हैं. इसके लिए कॉलेज के पि्रंसिपल आरपी शर्मा ने सभी डॉक्टर्स से सुझाव मांगें हैं. मंडे को मेडिकल कॉलेज का दौरा करने आए प्रमुख सचिव हेल्थ आरपी सिंह के सामने भी मेडिसिन विभाग के हेड डॉ. मेहुल मित्तल पैथालॉजी डिपार्टमेंट के हेड डा. राजीव मिश्रा और असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. राजकिशोर सिंह ने इस इस मामले से अवगत कराया था, जिसपर प्रमुख सचिव ने पॉजिटिव रिस्पांस देते हुए प्रपोजल मांगा था. इस प्रस्ताव के पास होने के बाद मेडिकल कॉलेज में भी पेशेंट्स को घर बैठे एक क्लिक में मनचाहे डॉक्टर का अप्वाइंटमेंट मिल जाएगा. 

11 अगस्त को मीटिंग में होगा फैसला See more - http://inextlive.jagran.com/appointment-on-single-click-87692


Saturday, 4 April 2015

People will prefer newspaper over TV news: Rama Pandey

"After the onslaught of satellite channels in the country, the quality of news has deteriorated with everything being sensationalised and running of exciting yellow stories. These channels have damaged the art of news presenting," Pandey said.

Pandey, who wears multiple hats, of an anchor, author, producer-cum-director celebrated here late last evening, the airing of 250 episodes of her TV series 'Jaane Apna Desh'.

The travelogue has touched and covered many known and lesser known facts of India and its rich heritage and culture. "There is too much analysis going on in these channels which eventually kills the subject and the news in totality. I believe a presenter should be calm and composed and subdued. These traits help the presenter or the anchor to put across the information in a proper way," Pandey said.

"News nowadays is a chaos on the screen," Pandey said. The multi-faceted personality who writes poetry and prose uses both the mediums of communication audio-visual as well as the written, sheds light on the fact that the language of news needs to change and people cannot tolerate such chaos on screen for long.