Thursday, 13 August 2015

मिली राहत, अब डिक्लेयर होगा रिजल्ट

मिली राहत, अब डिक्लेयर होगा रिजल्टमहात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से एफिलिएटेड बलिया के बजरंग पीजी कॉलेज के स्टूडेंट्स को राहत मिल गई है. यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन सामूहिक नकल में फंसे स्टूडेंट्स को छोड़कर अन्य का रिजल्ट जारी करने पर सहमत हो गया है. 

रिजल्ट तीन दिनों के अंदर जारी कर दिए जाएंगे. बजरंग पीजी कॉलेज के म्म् परीक्षार्थी सामूहिक नकल में फंसे हुए हैं. 

कॉलेज ने सामूहिक नकल पर निर्धारित फाइन की प्रथम किस्त डेढ़ लाख रुपये नहीं जमा किया है. इस पर यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने कॉलेज के सभी परीक्षार्थियों का रिजल्ट रोक दिया था. वहीं जो स्टूडेंट नकल में नहीं फंसे थे वह रिजल्ट घोषित करने लिए यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन पर प्रेशर बनाने लगे.  See more - http://inextlive.jagran.com/kvp-88467