Showing posts with label Varanasi News ePaper. Show all posts
Showing posts with label Varanasi News ePaper. Show all posts

Friday, 11 September 2015

Mayer Mieting

पार्षद अपने वॉर्ड में खुद करायें सफाईस्वच्छ काशी और सुंदर काशी अभियान के साथ सिटी को क्लीन करने के लिए सभी पार्षदों को जी जान से जुटने का निर्देश मेयर राम गोपाल मोहले ने दिया है. गुरुवार को उन्होंने पार्षदों के साथ मीटिंग की और कहां कि अपने-अपने वॉर्ड में वह सफाई के लिए खुद जिम्मेदार होंगे. 

कहा कि साफ-सफाई के साथ जनता की जरूरी बुनियादी सुविधाओं और समस्याओं की पूरी जानकारी लें और उसका निराकरण करायें. मीटिंग में यह भी कहा कि पब्लिक की सुविधा के लिए किये जाने वाले कार्य को प्राथमिकता के तौर पर लें. 

काम का करें निरीक्षण

भाजपा के पार्षदों के साथ मीटिंग में मेयर ने कहा कि वह अपने वॉर्ड में कराये गये काम का लेखा जोखा अपने पास रखें. इसके साथ ही कितने काम कराये जाने बाकी हैं इसकी भी जानकारी रखें. http://inextlive.jagran.com/mayer-mieting-91557


Thursday, 13 August 2015

मिली राहत, अब डिक्लेयर होगा रिजल्ट

मिली राहत, अब डिक्लेयर होगा रिजल्टमहात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से एफिलिएटेड बलिया के बजरंग पीजी कॉलेज के स्टूडेंट्स को राहत मिल गई है. यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन सामूहिक नकल में फंसे स्टूडेंट्स को छोड़कर अन्य का रिजल्ट जारी करने पर सहमत हो गया है. 

रिजल्ट तीन दिनों के अंदर जारी कर दिए जाएंगे. बजरंग पीजी कॉलेज के म्म् परीक्षार्थी सामूहिक नकल में फंसे हुए हैं. 

कॉलेज ने सामूहिक नकल पर निर्धारित फाइन की प्रथम किस्त डेढ़ लाख रुपये नहीं जमा किया है. इस पर यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने कॉलेज के सभी परीक्षार्थियों का रिजल्ट रोक दिया था. वहीं जो स्टूडेंट नकल में नहीं फंसे थे वह रिजल्ट घोषित करने लिए यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन पर प्रेशर बनाने लगे.  See more - http://inextlive.jagran.com/kvp-88467