Wednesday, 23 September 2015

Bcb Student Leaders Fight Election

बरेली कॉलेज ने इलेक्शन के लिए डीएम को प्रपोजल तो भेज दिया है, लेकिन कैंपस में जो मौजूदा हालात हैं, वह इलेक्शन कंडक्ट कराने की राह में रोड़ा पैदा करते दिखाई दे रहे हैं. सीएम ने भी चेताया था कि उन्हें स्टूडेंट्स यूनियन इलेक्शन कंडक्ट कराने से कोई गुरेज नहीं है, लेकिन छात्रनेताओं के हंगामे से पार्टी की छवि भी खराब हो रही है. ट्यूजडे को एनवायरमेंटल साइंस डिपार्टमेंट में दो छात्रनेता भिड़ गए. तू-तू, मैं-मैं से शुरू हुआ मामला गाली गलौज तक पहुंचा. मामला इतना गर्म हो गया कि नौबत हाथापाई तक की आ गई और प्रॉक्टोरियल बोर्ड को पुलिस भी बुलानी पड़ी.  http://inextlive.jagran.com/bcb-student-leaders-fight-election-92879