Showing posts with label Bareilly News. Show all posts
Showing posts with label Bareilly News. Show all posts

Wednesday, 23 September 2015

Bcb Student Leaders Fight Election

बरेली कॉलेज ने इलेक्शन के लिए डीएम को प्रपोजल तो भेज दिया है, लेकिन कैंपस में जो मौजूदा हालात हैं, वह इलेक्शन कंडक्ट कराने की राह में रोड़ा पैदा करते दिखाई दे रहे हैं. सीएम ने भी चेताया था कि उन्हें स्टूडेंट्स यूनियन इलेक्शन कंडक्ट कराने से कोई गुरेज नहीं है, लेकिन छात्रनेताओं के हंगामे से पार्टी की छवि भी खराब हो रही है. ट्यूजडे को एनवायरमेंटल साइंस डिपार्टमेंट में दो छात्रनेता भिड़ गए. तू-तू, मैं-मैं से शुरू हुआ मामला गाली गलौज तक पहुंचा. मामला इतना गर्म हो गया कि नौबत हाथापाई तक की आ गई और प्रॉक्टोरियल बोर्ड को पुलिस भी बुलानी पड़ी.  http://inextlive.jagran.com/bcb-student-leaders-fight-election-92879

Friday, 11 September 2015

Gabbar Make Plan Shyam Murder

गब्बर का था प्लान, गोल्डी व अनिल ने ली थी जानसुभाषनगर के श्याम मर्डर की हत्या गोल्डी और शेरू के भाई अनिल ने की थी. जबकि हत्या की पूरी प्लानिंग गब्बर ने बनाई थी. प्लानिंग में रोहित भी शामिल था, जो शुरू से पुलिस से झूठ बोलता आया है. पुलिस के हाथ गोल्डी आया, तो उसने सारे राज खोल दिए. उसने बताया कि शेरू के बड़े भाई गब्बर ने एक तीर से दो निशाना साधा. एक तो उसने भाई की हत्या का बदला लेना था और दूसरा इज्जतनगर स्थित अवैध स्टैंड पर कब्जा करना. श्याम का मर्डर शेरू के पर्सनल तमंचे से किया गया. 

4 बार जेल जा चुका है गोल्डी 

पुलिस पूछताछ में गोल्डी ने बताया कि उसका पूरा नाम गोल्डी सक्सेना है. वह 4 बार जेल जा चुका है. उसके माता-पिता नहीं हैं और न ही उसके पास कोई घर है. वह सुभाषनगर में किराए पर रहता था. वह शेरू के गैंग में कुछ दिनों पहले ही शामिल हुआ था. वह जुर्म की दुनिया में नाम कमाना चाहता है. बताया कि शेरू के भाई गब्बर ने उसे मर्डर के लिए तैयार किया था. गब्बर अपने भाई के मर्डर का बदला लेने के साथ-साथ इज्जतनगर रेलवे स्टेशन के पास बने अवैध आटो स्टैंड पर कब्जा करना चाहता है. http://inextlive.jagran.com/gabbar-make-plan-shyam-murder-91600

Wednesday, 9 September 2015

Acid Potato Make Shopkeeper Market

पुराना आलू शहर में नए रेट में धड़ल्ले से बिक रहा है. व्यापारी पुराने आलू पर केमिकल का रंग चढ़ाकर नया आलू बना दे रहे है. जोकि, हेल्थ के लिहाज से बेहद खतरनाक है. लेकिन, मुनाफा के चक्कर में पड़ कर चंद व्यापारी यह खेल खुलेआम कर रहे है. मंडी और रिटेल मार्केट में नया आलू जोकि, पुराना है खूब बिक रहे है. पुराना आलू को नया बनाने के लिए मिट्टी, तेजाब, गेरू और रंग जैस हानिकारक तत्वों का इस्तेमाल किया जा रहा है. आइए, हम आपको बताते है क्या है मार्केट में बिक रहे नए आलू के रंग की असली हकीकत. 

पुराना आलू को बना रहे हैं नया

इन सारे खेल के पीछे नया और पुराना आलू के रेट में अंतर है. रिटेल मार्केट में पुराना आलू जहां 10 रुपए प्रति केजी है. वहीं नया आलू दुकानदार 20 रुपए प्रति केजी बेच रहे है. प्राइस जस्ट डबल होने के चलते बिचौलिए इस खेल को अंजाम दे रहे है. सोर्सेज से मिली जानकारी के मुताबिक, पुराना आलू को नया बनाने के लिए तेजाब, गेरू रंग और मिट्टी कर इस्तेमाल हो रहा है. सबसे पहले आलू पर तेजाब का इस्तेमाल किया जाता है. ताकि, आलू का छिलका कहीं-कही से उतर जाता है. जोकि, प्राय: खेत में जो नए आलू की खुदाई होता है वैसा हो जाता है. फिर इसके बाद मिट्टी में गेरू और रंग मिलाकर आलू को मिलाया जाता है और नया आलू मार्केट में बिकने के लिए तैयार हो जाता है. एक कट्टा पुराना आलू को नया बनाने में बमुश्किल पांच से दस मिनट का समय लगता है. http://inextlive.jagran.com/acid-potato-make-shopkeeper-market-91392


Monday, 10 August 2015

Bcb Teachers Contract Appointment Problem

बरेली कॉलेज में इन दिनों एडहॉक टीचर्स की नियुक्ति के लिए मैरॉथन दौड़ चल रही है. जिसको लेकर पूरे कैंपस में हलचल मची हुई है. काफी समय बाद बीसीबी ने एडहॉक टीचर्स की नियुक्ति के लिए अपना पुराना प्रोसेस अपनाया है. जहां एक तरफ उनकी नियुक्ति को लेकर कॉलेज मिनिमम स्टैंडर्ड की दुहाई दे रहा है तो दूसरी तरफ जब उनकी सैलरी की बात आती है तो सारे मिनिमम स्टैंडर्ड धरे के धरे रह जा रहे हैं. जिसको लेकर एडहॉक टीचर्स में काफी नाराजगी है. हालांकि अभी नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है, इसलिए टीचर्स कॉलेज के खिलाफ खुलकर नहीं बोल रहे हैं.

डिमांड से काफी कम हैं परमानेंट टीचर्स

बरेली कॉलेज में परमानेंट टीचर्स की संख्या लगातार कम होती जा रही है. हर वर्ष करीब एक दर्जन टीचर्स रिटायर्ड हो जाते हैं, उसके सापेक्ष टीचर्स की नियुक्ति नहीं हो पा रही है. वर्तमान में करीब 150 टीचर्स ही परमानेंट हैं. इनके साथ हर डिपार्टमेंट में एडहॉक टीचर्स की नियुक्ति होती है. हर वर्ष सेशन स्टार्ट होने के बाद एडहॉक टीचर्स की लिस्ट तैयार होती है और उन्हें डिपार्टमेंट के डिमांड के अनुसार नियुक्त किया जाता है.

रिटायर्ड टीचर्स ने बिगाड़ा गणित

रिटायर्ड टीचर्स की नियुक्ति की योजना ने एडहॉक टीचर्स की रही सही गणित भी बिगाड़ दिया. लास्ट ईयर शासन ने इसके लिए जीओ जारी किया था. जिसके तहत रिटायर्ड टीचर्स रखे जा सकते हैं, जिनको करीब 22 से 25 हजार रुपए महीने सैलरी दिए जाना कंपलसरी है. See more  - http://inextlive.jagran.com/bcb-teachers-contract-appointment-problem-88148

Monday, 3 August 2015

Smoothie Call Cbsc School Cash

ठग करके कॉल, उड़ा रहे मालआम लोगों को ठगने के बाद अब सीबीएसई के स्कूल्स को निशाना बना रहे हैं. स्कूल्स ठगों के जाल में फंस जा रहे हैं. दूर-दराज बैठे नटवरलाल सीबीएसई के स्कूलों को निशाना बना रहे हैं. फोन और इंटरनेट से उनको अपनी बातों में फंसा कर रुपए ऐंठ रहे हैं. कंप्लेन के आधार पर खुलासा होने पर दिल्ली स्थित बोर्ड ने ऐसे ठगों से सावधान रहने के लिए सभी स्कूल्स को आगाह किया है. बोर्ड ने देश के सभी सीबीएसई एफिलिएटेड स्कूल्स को इस संबंध में लेटर भी जारी किया है. जिसमें स्कूल मैनेजमेंट को यह निर्देश दिया गया है कि बोर्ड से संबंधित किसी भी प्रकार के आदेश, या वर्क को लेकर एक बार बोर्ड से जरूर कंफर्म कर लें.
 
ऐसे ठग कर रहे हैं काम

बोर्ड को स्कूल अथॉरिटीज की तरफ से जब क्वेरी आई तब इस ठगी का खुलासा हुआ. दरअसल बोर्ड की तरफ से समय-समय पर कई तरह की एकेडमिक और एडमिनिस्ट्रेटिव एक्टिविटीज कंडक्ट कराई जाती हैं. ठगों ने इन्हीं एक्टिविटीज को अपना हथियार बना लिया. ठग स्कूल्स मैनेजमेंट को डायरेक्ट कॉल करते हैं. See more http://inextlive.jagran.com/smoothie-call-cbsc-school-cash-87235