Showing posts with label Allahabad News ePaper. Show all posts
Showing posts with label Allahabad News ePaper. Show all posts

Friday, 11 September 2015

Security Guard Dead To His Bullet

अपनी ही गोली से मारा गया गार्डएयरफोर्स के एसबीआई एटीएम के बाहर गुरुवार शाम सिक्योरिटी गार्ड अपनी ही बंदूक की गोली से मारा गया. वह कैश वैन में चढ़ रहा था तभी उसकी एक नाली बंदूक का ट्रिगर उसमें फंस गया. चढ़ते वक्त ही फायर हो गया और गोली उसके गर्दन को चीरते सिर के पिछले हिस्से में जा धंसी. उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

शाम छह बजे का मामला

एसबीआई एटीएम में कैश डालने का काम साइंटीफिक सिक्योरिटी मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड करती है. कंपनी की कैश वैन से कैशियर तरुण कुमार कुशवाहा व कस्टोडियन सुधांशु श्रीवास्तव बमरौली एयरफोर्स के समीप स्थित एसबीआई के एटीएम में कैश डालने गए थे. कैश डालने के बाद तीनों वापस निकले. गार्ड नवाबगंज के सिकरा के सराय दादन का 40 साल का राम सुमेर यादव वैन का पिछला दरवाजा खोल रहा था. उसने बाएं हाथ के कंधे पर एकनाली बंदूक टांग रखी थी. http://inextlive.jagran.com/security-guard-dead-to-his-bullet-91528