Showing posts with label Allahabad News. Show all posts
Showing posts with label Allahabad News. Show all posts

Wednesday, 23 September 2015

House Tax Increases

महंगाई के दौर में अभी कुछ दिनों पहले ही बढ़ा हुआ सर्किल रेट जारी होने के बाद पब्लिक को झटका लगा है. वहीं जल्द ही पब्लिक को एक और जबर्दस्त झटका लगने वाला है. क्योंकि एक महीने बाद हाउस टैक्स बढ़ने वाला है. ऐसा इसलिए होने वाला है, क्योंकि नगर निगम ने नए नियम के अनुसार डोमेस्टिक और कामर्शियल भवनों का असेसमेंट किया है. असेसमेंट पूरा हो चुका है, इसे बस अब लागू होना है.

1.90 लाख डोमेस्टिक और कॉमर्शियल भवन

शहर में करीब एक लाख 90 हजार आवासीय और कामर्शियल बिल्डिंग हैं. जिन पर लगाए गए हाउस टैक्स का गवर्नमेंट के आदेश पर रिवीजन कराया गया है. नए सिरे से असेसमेंट कराया गया है.  http://inextlive.jagran.com/house-tax-increases-92857

Friday, 11 September 2015

Security Guard Dead To His Bullet

अपनी ही गोली से मारा गया गार्डएयरफोर्स के एसबीआई एटीएम के बाहर गुरुवार शाम सिक्योरिटी गार्ड अपनी ही बंदूक की गोली से मारा गया. वह कैश वैन में चढ़ रहा था तभी उसकी एक नाली बंदूक का ट्रिगर उसमें फंस गया. चढ़ते वक्त ही फायर हो गया और गोली उसके गर्दन को चीरते सिर के पिछले हिस्से में जा धंसी. उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

शाम छह बजे का मामला

एसबीआई एटीएम में कैश डालने का काम साइंटीफिक सिक्योरिटी मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड करती है. कंपनी की कैश वैन से कैशियर तरुण कुमार कुशवाहा व कस्टोडियन सुधांशु श्रीवास्तव बमरौली एयरफोर्स के समीप स्थित एसबीआई के एटीएम में कैश डालने गए थे. कैश डालने के बाद तीनों वापस निकले. गार्ड नवाबगंज के सिकरा के सराय दादन का 40 साल का राम सुमेर यादव वैन का पिछला दरवाजा खोल रहा था. उसने बाएं हाथ के कंधे पर एकनाली बंदूक टांग रखी थी. http://inextlive.jagran.com/security-guard-dead-to-his-bullet-91528


Wednesday, 9 September 2015

Hari Bhari Work Door To Door For Garbage Collection

स्मार्ट सिटी बनने जा रहे इलाहाबाद में जल्द ही कूड़ा कलेक्शन भी स्मार्ट होने जा रहा हैं. अब डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन होगा जिसे नगर निगम नहीं बल्कि हरी-भरी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी हैंडिल करेगा, जो भारत में पहली बार कूड़ा कलेक्शन के लिए बड़े पैमाने पर एनएफसी यानी नीयर फिल्ड कम्युनिकेशन रेडियो फ्रिक्वेंसी डिवाइस लगाने जा रहा है. इससे पर डे घर-घर से कूड़ा कलेक्शन होने या फिर न होने का डाटा हरी-भरी को मिलता रहेगा. इससे जहां शहर के लोगों को क्विक एंड फास्ट सर्विस मिलेगी, वहीं शहर नीट एंड क्लीन बना रहेगा. 

अशोक नगर से शुरुआत

हर मोहल्ले में दो-चार ऐसे लोग जरूर मिल जाएंगे जो रोज सुबह उठते हैं, और धीरे से अपने घर का कचरा दूसरे के दरवाजे पर डाल आते हैं. मगर, अब ऐसा नहीं होगा. क्योंकि हरी-भरी अब घर-घर पहुंच कर कूड़ा कलेक्शन करेगा. इसकी शुरुआत मंगलवार को अशोक नगर से की गई. अशोक नगर में रहने वाले रामनाथ के घर पर पहला एनएफसी टैग लगाया गया. टैग का उद्घाटन मेयर अभिलाषा गुप्ता और नगर आयुक्त देवेंद्र पांडेय ने किया. इस दौरान मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने रामनाथ के परिवार को तुलसी का एक पौधा भी सौंपा. http://inextlive.jagran.com/hari-bhari-work-door-to-door-for-garbage-collection-91365


Monday, 10 August 2015

Army Exibition Is Now Over

साहस की गाथा सुन हुए रोमांचितपोलो मैदान पर चल रहे दो दिवसीय 'सेना को जानें' मेले का रविवार को समापन हो गया. लास्ट डे काफी संख्या में ग‌र्ल्स और ब्वायज के साथ ही बड़ों ने भी सेना के साजो सामान का जायजा लिया और साथ ही विभिन्न आ‌र्म्स की जानकारी ली. वहीं इस अवसर पर आर्मी आफिसर्स ने यूथ को सेना में भविष्य बनाने की जानकारी दी. बता दें कि इस मेले का मकसद सेना और पब्लिक के बीच एक बेहतर संबंध स्थापित हो सके और साथ ही युवाओं को भारतीय सेना में भविष्य बनाने के लिए प्रेरित करना था. मेले में डिवीजन की ओर से कई स्टाल लगाए गए थे. मेले को रोचक बनाने के लिए सेना द्वारा हथियारों का स्टाल, तोपखाना, बंदूक, रडार, संचार यंत्रों को प्रदर्शनी में लगाया गया था. See more - http://inextlive.jagran.com/army-exibition-is-now-over-88128


Monday, 3 August 2015

New Turn Of Hostel Firing Incident

हॉस्टल फायरिंग में रंगदारी की रिपोर्ट इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के डायमंड जुबली हॉस्टल में दो दिन पहले हुई फायरिंग के मामले में नया मोड़ आ गया. फायरिंग में जख्मी हुए स्टूडेंट अतुल त्रिपाठी ने आरोप लगाया है कि उस पर हमला रंगदारी न देने पर किया गया था. उसकी तहरीर पर तीन युवकों के खिलाफ रंगदारी मांगने, जानलेवा हमला करने, गालीगलौज, मारपीट की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है.

चल रही थी पार्टी 

पुलिस ने शुक्रवार रात घटना के बाद बताया था कि डायमंड जुबली के स्टूडेंट अतुल त्रिपाठी के रूम में पार्टी के दौरान फायरिंग हुई थी. झगड़ा शराब पीने को लेकर हुआ था.  See more - http://inextlive.jagran.com/nnew-turn-of-hostel-firing-incident-87239