Showing posts with label Allahabad Newspaper. Show all posts
Showing posts with label Allahabad Newspaper. Show all posts

Wednesday, 23 September 2015

House Tax Increases

महंगाई के दौर में अभी कुछ दिनों पहले ही बढ़ा हुआ सर्किल रेट जारी होने के बाद पब्लिक को झटका लगा है. वहीं जल्द ही पब्लिक को एक और जबर्दस्त झटका लगने वाला है. क्योंकि एक महीने बाद हाउस टैक्स बढ़ने वाला है. ऐसा इसलिए होने वाला है, क्योंकि नगर निगम ने नए नियम के अनुसार डोमेस्टिक और कामर्शियल भवनों का असेसमेंट किया है. असेसमेंट पूरा हो चुका है, इसे बस अब लागू होना है.

1.90 लाख डोमेस्टिक और कॉमर्शियल भवन

शहर में करीब एक लाख 90 हजार आवासीय और कामर्शियल बिल्डिंग हैं. जिन पर लगाए गए हाउस टैक्स का गवर्नमेंट के आदेश पर रिवीजन कराया गया है. नए सिरे से असेसमेंट कराया गया है.  http://inextlive.jagran.com/house-tax-increases-92857