Showing posts with label Bareilly News ePapers. Show all posts
Showing posts with label Bareilly News ePapers. Show all posts

Friday, 11 September 2015

Gabbar Make Plan Shyam Murder

गब्बर का था प्लान, गोल्डी व अनिल ने ली थी जानसुभाषनगर के श्याम मर्डर की हत्या गोल्डी और शेरू के भाई अनिल ने की थी. जबकि हत्या की पूरी प्लानिंग गब्बर ने बनाई थी. प्लानिंग में रोहित भी शामिल था, जो शुरू से पुलिस से झूठ बोलता आया है. पुलिस के हाथ गोल्डी आया, तो उसने सारे राज खोल दिए. उसने बताया कि शेरू के बड़े भाई गब्बर ने एक तीर से दो निशाना साधा. एक तो उसने भाई की हत्या का बदला लेना था और दूसरा इज्जतनगर स्थित अवैध स्टैंड पर कब्जा करना. श्याम का मर्डर शेरू के पर्सनल तमंचे से किया गया. 

4 बार जेल जा चुका है गोल्डी 

पुलिस पूछताछ में गोल्डी ने बताया कि उसका पूरा नाम गोल्डी सक्सेना है. वह 4 बार जेल जा चुका है. उसके माता-पिता नहीं हैं और न ही उसके पास कोई घर है. वह सुभाषनगर में किराए पर रहता था. वह शेरू के गैंग में कुछ दिनों पहले ही शामिल हुआ था. वह जुर्म की दुनिया में नाम कमाना चाहता है. बताया कि शेरू के भाई गब्बर ने उसे मर्डर के लिए तैयार किया था. गब्बर अपने भाई के मर्डर का बदला लेने के साथ-साथ इज्जतनगर रेलवे स्टेशन के पास बने अवैध आटो स्टैंड पर कब्जा करना चाहता है. http://inextlive.jagran.com/gabbar-make-plan-shyam-murder-91600