Showing posts with label Dehradun. Show all posts
Showing posts with label Dehradun. Show all posts

Saturday, 4 April 2015

authorities confuse on Ruby's arrest

रूबी चौधरी के मामले में सवालों से घिरी पुलिस ने आखिरकार जांच शुरू होने के 36 घंटे बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार देर रात रूबी के लिए होटल तलाश रही पुलिस शुक्रवार देर रात अचानक होटल पहुंची और रूबी को लेकर अज्ञात स्थान की ओर रवाना हो गई। रूबी की गिरफ्तारी के दौरान तेवर तल्ख दिखे। हालांकि, देर रात एसएसपी पुष्पक ज्योति ने बताया कि एसआइटी ने रूबी को हिरासत में ले लिया है। लेकिन, एसपी (सिटी) अजय सिंह ने देर रात ही रूबी की गिरफ्तारी की पुष्टि की।

लाल बहादुर शास्त्री अकादमी के उपनिदेशक सौरभ जैन पर मीडिया के सामने गंभीर आरोप लगाने वाली रूबी चौधरी स्वयं धोखाधड़ी की आरोपी है, बावजूद इसके पुलिस उसकी गिरफ्तारी से कन्नी काटती रही। यहां तक कि पुलिस उसकी मेहमान नवाजी में जुटी थी। यह अलग बात है कि शुक्रवार को रूबी ने पुलिस पर आरोपों की बौछार करते हुए आत्महत्या करने की धमकी दे डाली। रूबी ने कहा कि ‘पुलिस एलबीएसएए के दबाव में है। मेरी रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की गई।’