Showing posts with label Gorakhpur News ePaper in Hindi. Show all posts
Showing posts with label Gorakhpur News ePaper in Hindi. Show all posts

Monday, 10 August 2015

Women Suicide Due To Family Problem

गृह कलह से आजीज आकर विवाहिता ने की खुदकुशीगृह कलह से आजीज आकर विवाहिता ने छत की कुंडी में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. संडे मॉर्निग महिला की लाश पंखे की कुंडी से लटकती पाई गई. फैमिली मेंबर्स ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की जानकारी पुलिस और मायके वालों को दी गयी. मृतका के मायके वालों ने हत्या की आशंका जताई है. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में लगी है. 

विवाद के चलते लगाई फांसी

गोला एरिया के बरईपार रामरूप गांव के धोबी टोला के रहने वाले पप्पू की शादी 2001 में कुई बाजार की सुनीता के साथ हुई थी. उसके दो बच्चे हैं. पति पप्पू फैजाबाद में रहकर पीएचडी कर रहा है. पप्पू के फैमिली मेंबर्स और सुनीता के बीच अक्सर कहासुनी होती थी. सैटर्डे की शाम को भी घरवालों से विवाद हो गया. संडे मार्निग बच्चों की नींद खुली तो मां पंखे में साड़ी के फंदे से झूल रही थी. मां को झूलता देखकर चिल्लाने लगे. बच्चों की आवाज सुनकर फैमिली मेंबर्स भी कमरे की ओर दौड़ पड़े. इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी. जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस लाश को नीचे उतरवाया. See more - http://inextlive.jagran.com/women-suicide-due-to-family-problem-88070