Showing posts with label Gorakhpur News. Show all posts
Showing posts with label Gorakhpur News. Show all posts

Wednesday, 23 September 2015

Police Arrested Five Burglars

सुमेर सागर से पुलिस ने चार युवकों को अरेस्ट किया. उनके पास से चोरी का माल, नकदी बरामद हुई. पकड़े गए चोरों का एक साथी धर्मशाला पुलिस चौकी के सामने फल की दुकान लगाता था. उसको देखकर पुलिसवाले भी चौंक गए. हालांकि गैंग में शामिल एक युवक पुलिस के लिए मुखबिरी करता था. चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने जेल भेज दिया. 

दिनदहाड़े पुलिस ने किया अरेस्ट 

गोरखनाथ एसओ सदानंद सिंह, एसआई सत्य प्रकाश सिंह, कांस्टेबल रामविलास पांडेय, अरुण कुमार, सुशील कुमार राय और धर्मवीर के साथ गश्त पर निकले. सुमेर सागर में चोरों के गैंग के मौजूद होने की सूचना पुलिस को मिली. पुलिस चार लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में ले लिया.  http://inextlive.jagran.com/police-arrested-five-burglars-92781

Friday, 11 September 2015

No Admission In Ddu Without Id Card

डीडीयू में मुश्किल होगी आउटसाइडर्स की एंट्रीगोरखपुर यूनिवर्सिटी में ईवटीजिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन सख्त हो गया है. लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए कैंपस में आउट साइडर्स की एंट्री पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है, वहीं यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को एंट्री के लिए आईकार्ड या फीस की रेसीद दिखानी होगी. दोनों न होने की कंडीशन में उनको कैंपस में एंट्री करने से रोका जा सकता है. इतना ही नहीं इसकी निगरानी के लिए चीफ प्रॉक्टर खुदमेन गेट पर तैनात रहेंगे. 

पिछले कुछ दिनों से खराब हो गया है माहौल

गोरखपुर यूनिवर्सिटी में नया सेशन स्टार्ट होने के बाद इधर कुछ दिनों से कैंपस का माहौल खराब हो गया है. शोहदे बेरोकटोक कैंपस में एंट्री कर ले रहे हैं और ग‌र्ल्स पर फब्तियां कस रहे थे. इसमें सबसे ज्यादा खराब हालत कैफेटेरिया के आसपास की है, जहां इनका जमावड़ा लगा रहता है. बुधवार को भी कुछ शोहदों ने यूनिवर्सिटी कैंपस में छात्रा के साथ किए दु‌र्व्यवहार किया. इसकी शिकायत मिलने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने गंभीर हो गया है. यूनिवर्सिटी प्रशासन के निर्देशन में चीफ प्राक्टर ने गुरूवार से स्वयं मेन गेट पर एक स्टूडेंट के आईकार्ड चेक करते हुए नजर आए. http://inextlive.jagran.com/no-admission-in-ddu-without-id-card-91511


Wednesday, 9 September 2015

ATM Card Captured By Young Man

बरडाढ़ चौराहे पर एटीएम से रुपए निकालने गई महिला बाल-बाल बच गई. मदद के बहाने एक युवक महिला का एटीएम कार्ड लेकर भाग खड़ा हुआ. महिला के शोर मचाने पर सिपाहियों ने उसे पकड़ लिया. युवक के पास से कार और पांच एडीएम कार्ड मिले. खजनी पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है. 

पहले से मौजूद था शातिर

खजनी एरिया के बरडाढ़ चौराहे पर एसबीआई का एटीएम लगा है. मंगलवार की दोपहर करीब तीन बजे तालनवर की एक महिला रुपए निकालने गई. कार्ड से रुपए निकालने का तरीका महिला को नहीं पता था. इसको देखते हुए एटीएम में पहले से मौजूद एक युवक ने महिला की मदद का झांसा देकर उससे पासवर्ड पूछकर रुपए निकालने को कहा. एटीएम में पैसे नहीं थे. अचानक एटीएम कार्ड लेकर युवक भागने लगा. महिला के शोर मचाने पर बैंक ड्यूटी पर मौजूद हेड कांस्टेबल महादेव और कांस्टेबल दीनदयाल पहुंच गए. सिपाहियों ने युवक को दबोच लिया. तलाशी लेने पर उसके पास से अलग-अलग बैंक के पांच एटीएम कार्ड बरामद हुए. वह कार से वहां आया था. आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. http://inextlive.jagran.com/atm-card-captured-by-young-man-91327


Monday, 10 August 2015

Women Suicide Due To Family Problem

गृह कलह से आजीज आकर विवाहिता ने की खुदकुशीगृह कलह से आजीज आकर विवाहिता ने छत की कुंडी में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. संडे मॉर्निग महिला की लाश पंखे की कुंडी से लटकती पाई गई. फैमिली मेंबर्स ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की जानकारी पुलिस और मायके वालों को दी गयी. मृतका के मायके वालों ने हत्या की आशंका जताई है. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में लगी है. 

विवाद के चलते लगाई फांसी

गोला एरिया के बरईपार रामरूप गांव के धोबी टोला के रहने वाले पप्पू की शादी 2001 में कुई बाजार की सुनीता के साथ हुई थी. उसके दो बच्चे हैं. पति पप्पू फैजाबाद में रहकर पीएचडी कर रहा है. पप्पू के फैमिली मेंबर्स और सुनीता के बीच अक्सर कहासुनी होती थी. सैटर्डे की शाम को भी घरवालों से विवाद हो गया. संडे मार्निग बच्चों की नींद खुली तो मां पंखे में साड़ी के फंदे से झूल रही थी. मां को झूलता देखकर चिल्लाने लगे. बच्चों की आवाज सुनकर फैमिली मेंबर्स भी कमरे की ओर दौड़ पड़े. इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी. जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस लाश को नीचे उतरवाया. See more - http://inextlive.jagran.com/women-suicide-due-to-family-problem-88070


Monday, 3 August 2015

Mother Kiled Her Own Child

मां ने किया बेटी का कत्ल!तिवारीपुर एरिया के घोषीपुर निवासिनी तब्बसुम की बेटी आमना की सैटर्डे रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. वो अपनी मां और बहन के साथ रहती थी. पिता रिजवान और मां का तलाक हो चुका है. संडे को फैमिली मेंबर्स जनाजा लेकर निकले तो किसी ने पिता को सूचना दी. रिजवान अपने रिश्तेदरों के साथ मौके पर पहुंचा. उसने अपनी पत्नी पर बेटी के कत्ल का आरोप लगया है. रिजवान ने पुलिस पर आरोप लगाया कि वो मामला दबाने में लगी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने विवाद को देखते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पोस्टमार्टम की मांग पर हुआ हंगामा

तिवारीपुर के घोषीपुर निवासी रिजवान की 19 वर्षीय बेटी आमना की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. कमरे में उसकी लाश मिली. मृतका के पिता और उसकी मां का चार साल पहले तलाक हो चुका है. आमना अपनी छोटी बहन के साथ मां तब्बसुम के साथ रहती थी. वह बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा थी. सैटर्डे रात लगभग 7.30 बजे संदिग्ध हालत में मौत हो गयी. संडे को घटना की जानकारी पिता रिजवान को मिली. वह मौके पर पहुंच कर हंगामा करने लगे. इसके बाद पुलिस से मामले की जांच और पोस्टमार्टम कराने की मांग की, लेकिन पुलिस मामले को रफा दफा करने में लगी रही. पिता ने अपने रिश्तेदारों के साथ पहुंच कर छात्रा का जनाजा रुकवाया. पोस्टमार्टम की मांग पर अड़ गए. मामले की जानकारी एसएसपी को लगी. See more - http://inextlive.jagran.com/mother-kiled-her-own-child-87230