Showing posts with label Kanpur Newspaper. Show all posts
Showing posts with label Kanpur Newspaper. Show all posts

Wednesday, 23 September 2015

The Girl Student Hanged, Death

कल्याणपुर में फेल होने से परेशान बीए की स्टूडेंट ने मंगलवार को फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. सुबह उसका शव देख भाई के होश उड़ गए. सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर शव को पोस्टमार्टम भेज दिया. 

लगा रही थी यूनिवर्सिटी के चक्कर

कल्याणपुर के मिर्जापुर में रहने वाले कमलेश शुक्ला प्राइवेट कर्मी हैं. उनके परिवार में पत्नी ममता, दो बेटी और एक बेटा है. जिसमें उर्मिला उर्फ जूली (18) कानपुर विद्या मंदिर में बीए की स्टूडेंट थी. उसके इंग्लिश में तीन नम्बर कम आने से बैक लग गई थी. कुछ कारणों से वह बैक का फार्म भी नहीं भर पाई. http://inextlive.jagran.com/the-girl-student-hanged-death-92799

Wednesday, 9 September 2015

For Giving Gift To His Girlfriend Was Robbed

नशे की लत और गर्लफ्रैंड को गिफ्ट देने का शौक इंसान को क्या से क्या बना देता है. मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रहा स्टू़डेंट और लूट में पकड़ा जाए. सुन के हैरानी होती है. पर कल्याणपुर में रंगेहाथ लूट करते पकड़े गए बदमाशों में एक मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रहा है. वो गर्लफ्रैंड को गिफ्ट देने और नशे का शौक पूरा करने के लिए वारदात को अन्जाम देता था. यह खुलासा मंगलवार को पुलिस ने आरोपी स्टूडेंट को साथी समेत मीडिया के सामने पेश कर किया. 
 
लिफ्ट लेने के बाद..

कल्याणपुर में सोमवार की रात को दो लुटेरे कार सवार को लूटने की कोशिश कर रहे थे. ड्राइवर के शोर मचाने पर इलाकाई निवासी जितेंद्र शुक्ला और गोपाल त्रिपाठी वहां पहुंच गए. दोनों युवक बहादुरी का परिचय देते हुए लुटेरों से भिड़ गए और लुटेरों को दबोच लिया. पुलिस ने मौके पर जाकर दोनों को हिरासत में लिया. http://inextlive.jagran.com/for-giving-gift-to-his-girlfriend-was-robbed-91318

Source: Kanpur News