Showing posts with label Kanpur News. Show all posts
Showing posts with label Kanpur News. Show all posts

Wednesday, 23 September 2015

The Girl Student Hanged, Death

कल्याणपुर में फेल होने से परेशान बीए की स्टूडेंट ने मंगलवार को फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. सुबह उसका शव देख भाई के होश उड़ गए. सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर शव को पोस्टमार्टम भेज दिया. 

लगा रही थी यूनिवर्सिटी के चक्कर

कल्याणपुर के मिर्जापुर में रहने वाले कमलेश शुक्ला प्राइवेट कर्मी हैं. उनके परिवार में पत्नी ममता, दो बेटी और एक बेटा है. जिसमें उर्मिला उर्फ जूली (18) कानपुर विद्या मंदिर में बीए की स्टूडेंट थी. उसके इंग्लिश में तीन नम्बर कम आने से बैक लग गई थी. कुछ कारणों से वह बैक का फार्म भी नहीं भर पाई. http://inextlive.jagran.com/the-girl-student-hanged-death-92799

Friday, 11 September 2015

Children Lost His Eyesight Because Of Beaten By Teacher

स्कूल में प्रबंधक की पिटाई से छात्र की आंख की रोशनी गईसीसामऊ के गांधी ग्राम में विवेकानन्द स्कूल में छात्र को बेरहमी से पीटे जाने का मामला प्रकाश में आया है. परिजनों ने स्कूल प्रबंधक को छात्र को पीटने का आरोप लगाया है. जिससे उसकी एक आंख की रोशनी चली गई है. उसकी शिकायत पर अब पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

गांधीग्राम में रहने वाले मुमताज अहमद का चट्टा है. उनका बेटा मो. अदनान (7) विवेकानन्द स्कूल की क्लास 1 का स्टूडेंट है. आरोप है कि 11 अगस्त को अदनान स्कूल गया था. वो क्लास के बाहर खेल रहा था. उसी वक्त स्कूल प्रबंधक अनूप तिवारी वहां पहुंच गए. उन्होंने अदनान को क्लास के टाइम पर खेलने पर पीट दिया. जिसमें अदनान की आंख पर चोट लग गई. 

रोते हुए घर पहुंचा अदनान

अदनान रोते हुए घर पहुंचा तो उसकी हालत देख अहमद के होश उड़ गए. वो बेटे को लेकर पहले डॉक्टर के पास गए. इसके बाद उन्होंने स्कूल में जाकर हंगामा किया तो प्रबंधक समेत स्टाफ घबरा गया. प्रबंधक अनिल ने माफी मांगते हुए अदनान के इलाज को भरोसा दिलाया तो वो समझौते को राजी हो गए. उन्होंने यहां पर बेटे के आंख का आपरेशन कराया, लेकिन उसको कोई फायदा नहीं हुआ.  http://inextlive.jagran.com/children-lost-his-eyesight-because-of-beaten-by-teacher-91537

Source: Kanpur News

Wednesday, 9 September 2015

For Giving Gift To His Girlfriend Was Robbed

नशे की लत और गर्लफ्रैंड को गिफ्ट देने का शौक इंसान को क्या से क्या बना देता है. मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रहा स्टू़डेंट और लूट में पकड़ा जाए. सुन के हैरानी होती है. पर कल्याणपुर में रंगेहाथ लूट करते पकड़े गए बदमाशों में एक मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रहा है. वो गर्लफ्रैंड को गिफ्ट देने और नशे का शौक पूरा करने के लिए वारदात को अन्जाम देता था. यह खुलासा मंगलवार को पुलिस ने आरोपी स्टूडेंट को साथी समेत मीडिया के सामने पेश कर किया. 
 
लिफ्ट लेने के बाद..

कल्याणपुर में सोमवार की रात को दो लुटेरे कार सवार को लूटने की कोशिश कर रहे थे. ड्राइवर के शोर मचाने पर इलाकाई निवासी जितेंद्र शुक्ला और गोपाल त्रिपाठी वहां पहुंच गए. दोनों युवक बहादुरी का परिचय देते हुए लुटेरों से भिड़ गए और लुटेरों को दबोच लिया. पुलिस ने मौके पर जाकर दोनों को हिरासत में लिया. http://inextlive.jagran.com/for-giving-gift-to-his-girlfriend-was-robbed-91318

Source: Kanpur News

Monday, 10 August 2015

7000 Students Leave SSC Exam

युवाओं के मोस्ट फेवरेट कॉम्पटेटिव एग्जाम एसएससी का कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टेस्ट सात हजार स्टूडेंट्स ने छोड़ दिया. एग्जाम में पूछे गए कठिन सवालों को देखकर स्टूडेंट्स को पसीना आ गया. फ‌र्स्ट स्टेज के पास आउट स्टूडेंट्स के लिए नवंबर-दिसंबर में दूसरा एग्जाम करवाया जाएगा. 

40 परसेंट रहे गैरहाजिर 

एसएससी-सीजीएल का एग्जाम शहर के 35 सेंटर्स पर कंडक्ट करवाया गया था. सभी सेंटर्स पर कुल 17,500 कैंडीडेट्स को अपीयर होना था. मगर, संडे को 40 परसेंट स्टूडेंट्स सेंटर्स में गैरहाजिर रहे. एग्जाम के नोडल इंचार्ज व एडीएम फाइनेंस शत्रुघ्न सिंह ने बताया कि 7 हजार बच्चे एग्जाम देने नहीं आए. 

कठिन सवालों ने हालत की खराब 

9 अगस्त को कंडक्ट एसएससी के टियर-1 एग्जाम में स्टूडेंट्स को कठिन सवाल देखकर पसीना आ गया. एक-चौैथाई निगेटिव मार्किग की वजह से क्वेश्चन अटेम्प्ट करने में स्टूडेंट्स हिम्मत नहीं जुटा सके. दो घंटे के पेपर में 200 मा‌र्क्स के सवालों को हल करना था. See more - http://inextlive.jagran.com/7000-students-leave-ssc-exam-88080

Source: Kanpur News

View: 

Monday, 3 August 2015

Interstate Gang Bursted

डकैती के बाद छोड़ देते थे शहरचकेरी में एक साल पहले रिटायर्ड एचएएल कर्मी के घर डकैती करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों इंटरस्टेट गैंग के मेंबर हैं. गैंग में बांग्लादेशी महिलाएं भी शामिल हैं. जो अपने गैंग के लिए रेकी का काम करती हैं. पुलिस को उनके कब्जे से नगदी, तमंचा समेत अन्य लूट का सामान बरामद हुआ है. 

गेट तोड़कर घुसे थे

कृष्णानगर में रहने वाले वीएन अवस्थी एचएएल से रिटायर्ड हैं. उनकी फैमिली में पत्नी प्रभा, बेटा मुकेश, बहु रजनी और नाती सिद्धार्थ है. 26 अप्रैल 2014 की रात को वीएन अवस्थी पत्नी और नाती के साथ ग्राउण्ड फ्लोर में सो रहे थे, जबकि बेटा और बहु फ‌र्स्ट फ्लोर में. आधी रात करीब आधा दर्जन नकाबपोश बदमाश गेट तोड़कर घर में घुस आए. बमाशों ने विरोध करने पर वीएन अवस्थी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था. इसके बाद नाती को गन प्वाइंट पर लेकर दो लाख की नगदी, सात लाख के जेवर, लाइसेंसी रिवाल्वर समेत अन्य सामान लूटा था.

इंटरस्टेट गैंग के मेंबर

पुलिस एक साल से डकैती के मामले की पड़ताल कर रही थी. इंस्पेक्टर राजीव द्विवेदी को रविवार देर रात मुखबिर ने सूचना दी कि डाका डालने वाले बदमाश सेंट्रल स्टेशन पर हैं. इस पर वह फोर्स और मुखबिर समेत मौके पर पहुंच गए. प्लेटफार्म एक पर मुखबिर के इशारा करते हुए उन्होंने दो बदमाशों को दबोच लिया. एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि पकड़े गए बदमाश नई दिल्ली के सीमापुरी के शाहरुख और बादशाह हैं. दोनों ने रिटायर्ड एचएएल कर्मी समेत कई घरों पर लूट और डकैती की वारदात कबूल की है. दोनों इंटरस्टेट गैंग के मेंबर हैं. See more http://inextlive.jagran.com/interstate-gang-bursted-87249

Source: Kanpur News