Showing posts with label Meerut News ePaper. Show all posts
Showing posts with label Meerut News ePaper. Show all posts

Friday, 11 September 2015

Chaudhary Charan Singh University Await Result

अभी तक नहीं आया रिजल्टसीसीएस यूनिवर्सिटी से संबंधित 14 कॉलेजों की लापरवाही के कारण छात्रों का रिजल्ट जारी नहीं हो पा रहा है. यूनिवर्सिटी की ओर से कई बार आंतरिक व प्रयोगात्मक परीक्षा के अंक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिए जा चुके हैं. लेकिन कॉलेजों पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है. 

भुगत रहे खामियाजा 

विश्वविद्यालय ने करीब चार माह पूर्व कॉलेजों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रैक्टिकल और आंतरिक परीक्षाओं के अंक अपलोड करने के निर्देश दिए थे. कई बार निर्देश जारी करने के बाद ज्यादातर कॉलेजों ने अंक अपलोड कर हार्ड कापी विश्वविद्यालय में भेज दी थी. वहीं 14 कॉलेज अभी भी ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक आंतरिक और प्रयोगात्मक परीक्षा के अंक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर हार्ड कापी नहीं भेजी है. अंक न आने के कारण इन कॉलेजों का रिजल्ट जारी नहीं पा रहा है. कॉलेजों की लापरवाही का खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ा रहा है.http://inextlive.jagran.com/chaudhary-charan-singh-university-await-result-91534

Source: Meerut News

Thursday, 13 August 2015

Bhubaneswar Kumar Father Threatened

रणवीर के चाचा समेत दो को हिरासत में लियाक्रिकेट प्लेयर भुवनेश्वर कुमार के पिता किरणपाल सिंह को जान से मारने की धमकी देने का मामला गर्माने के बाद पुलिस अपनी गर्दन बचाने में जुट गई है. धमकी देने के मुख्य आरोपी रणवीर के रणवीर के चाचा और उनके यहां काम करने वाले एक युवक को हिरासत में लिया है. दूसरी ओर रणवीर के परिवार की ओर से दी गई तहरीर पर पुलिस जांच कर रही है. 

पुलिस ने की कार्रवाई 

भुवनेश्वर के पिता किरण पाल ने बरारी नरसंहार के मुख्य आरोपी रणवीर सिंह की बरारी गांव स्थित कुछ जमीन का सौदा 82 लाख रुपये में किया था. भुवनेश्वर के पिता ने रकम के भुगतान के बाद जब बैनामे के लिए रजिस्ट्रार जेल में रणवीर के पास गए तो रणवीर ने बैनामे के कागजात पर साइन करने से मना कर दिया था, जिस पर भुवनेश्वर के पिता ने रणवीर के परिवार पर जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा करा दिया. See more - http://inextlive.jagran.com/bhubaneswar-kumar-father-threatened-88441

Source: Meerut News