Showing posts with label Meerut ePaper. Show all posts
Showing posts with label Meerut ePaper. Show all posts

Thursday, 13 August 2015

'भविष्य' को दिखाई 'भूतकाल' की शौर्य गाथा

सन् 1965 के युद्ध की स्वर्ण जयंति और देश की आजादी को कंबाइंडली सेलीब्रेट करने के लिए 22 डिव के सौजन्य से 17 जाट रेजीमेंट ने गुरुवार को कुलवंत सिंह स्टेडियम में आर्मी मेले का आयोजन किया. मेले का उद्घाटन 49 ब्रिगेड कमांड के ब्रिगेडियर एसके सिंह ने किया. इस मौके पर करीब 8 हजार स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया. जहां बच्चों को देश ही पूरी दुनिया में फैली इंडियन आर्मी की शौर्य गाथा की जानकारी दी. आपको बता दें कि शुक्रवार को इससे भी बड़ा ग्रैंड इवेंट होने जा रहा है. जिसमें करीब 40 हजार लोगों की गैदरिंग का अनुमान लगाया जा रहा है.

डॉग और हॉर्स शो
आर्मी मेले के दौरान बच्चों और वहां लोगों के मनोरंजन के लिए डॉग शो और हॉर्स का आनंद लिया. डॉग शो के तहत आर्मी श्वान की कलाबाजियों और आतंकियों को पकड़ने की कला को दिखाया गया. वहीं हॉर्स शो में घोड़ों की पैरा जंपिंग को देखकर सभी तालियां बजाने से खुद को रोक नहीं पाए. करीब आठ घुड़सवारों ने पैरा जंपिंग के साथ बच्चों और वहां मौजूद अधिकारियों और सिविलियन को घोड़ों साथ बेहतरीन कोऑर्डिनेशन का मुजायरा पेश किया. http://inextlive.jagran.com/sfds-xcf-v-88623

Source: Meerut News

View: Meerut News ePaper 

Bhubaneswar Kumar Father Threatened

रणवीर के चाचा समेत दो को हिरासत में लियाक्रिकेट प्लेयर भुवनेश्वर कुमार के पिता किरणपाल सिंह को जान से मारने की धमकी देने का मामला गर्माने के बाद पुलिस अपनी गर्दन बचाने में जुट गई है. धमकी देने के मुख्य आरोपी रणवीर के रणवीर के चाचा और उनके यहां काम करने वाले एक युवक को हिरासत में लिया है. दूसरी ओर रणवीर के परिवार की ओर से दी गई तहरीर पर पुलिस जांच कर रही है. 

पुलिस ने की कार्रवाई 

भुवनेश्वर के पिता किरण पाल ने बरारी नरसंहार के मुख्य आरोपी रणवीर सिंह की बरारी गांव स्थित कुछ जमीन का सौदा 82 लाख रुपये में किया था. भुवनेश्वर के पिता ने रकम के भुगतान के बाद जब बैनामे के लिए रजिस्ट्रार जेल में रणवीर के पास गए तो रणवीर ने बैनामे के कागजात पर साइन करने से मना कर दिया था, जिस पर भुवनेश्वर के पिता ने रणवीर के परिवार पर जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा करा दिया. See more - http://inextlive.jagran.com/bhubaneswar-kumar-father-threatened-88441

Source: Meerut News

Monday, 10 August 2015

No Jaam In Charbagh

अब नहीं लगेगा चारबाग में जाम!
चारबाग बस अड्डे के इर्द-गिर्द लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए एक बार फिर से तैयारियां शुरू हो गई हैं. जब तक सेटेलाइट बस अड्डे के लिए जमीन नहीं मिलती है, तब तक यहां पर जाम से निपटने की मैनुअली व्यवस्था की जाएगी. चारबाग से संचालित बस अड्डे को तीन खंडो में संचालित किए जाने की प्लानिंग की जा सकती है. इसके अलावा बस अड्डे के बाहर गार्ड तैनात किये जा सकते हैं. इन सभी मामलों को लेकर एसपी ट्रैफिक हबीबुल हसन ने एक बैठक सोमवार को बुलाई है. अब देखना यह है कि इस बैठक के बाद यहां पर जाम छूटता है या नहीं. जाम छुड़ाने के लिए की जा रही कवायद कितना रंग लाती है. सोमवार को चारबाग बस अड्डे के एआरएम, आरएम और प्रबंधक की एक बैठक एसपी सिटी के साथ होगी. 

-लग गया था लंबा जाम 

संडे को चारबाग से रविन्द्रालय के बीच लंबा जाम लग गया. जाम में फंसे लोगों के पसीने छूट गए. लगभग दो बजे एसपी ट्रैफिक हबीबुल हसन मौके पर पहुंच गए और उन्होंने यहां फंसे जाम को छुड़वाया. इसके बाद वह बस अड्डे पहुंचे तो यहां पर फिर सिर्फ एक एआरएम ही मौके पर मिले. उन्होंने कहा कि जब यहां पर बसों से जाम लग रहा है तो इसे आप छुड़वाते क्यों नहीं. रोड के एक साइड में खड़ी बसों पर भी उन्होंने पूछताछ की. See more - http://inextlive.jagran.com/no-jaam-in-charbagh-88178

Source: Lucknow News

Drone Just Become Toy In Meerut

एडीजी साहब! आखिर कहां है ड्रोन?एडीजी साहब! कांवड़ यात्रा चरम पर है, आपका ड्रोन नहीं दिखाई दे रहा है. संवेदनशील मेरठ में कांवडि़यों की सुरक्षा के लिए ड्रोन के मूवमेंट के आदेश दिए गए थे, किंतु वे नहीं माने गए. ड्रोन यहां सिर्फ खिलौना बनकर रह गया है. साफ जाहिर होता है कि मेरठ पुलिस आपके आदेश को नजरअंदाज तो कर ही रही है, कांवडि़यों की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर नहीं है.

चौराहों पर किया था परीक्षण

एक माह पहले आए दिन ड्रोन का चौराहों पर परीक्षण किया जाता था. लगता था ड्रोन के आने से अब मेरठ क्राइम मुक्त हो जाएगा. आकर्षण का केन्द्र बना ड्रोन को लेकर जोन के अधिकारी भी गदगद दिखाई देने लगे थे. See more - http://inextlive.jagran.com/drone-just-become-toy-in-meerut-88169

Source: Meerut News