Showing posts with label Patna Newspaper. Show all posts
Showing posts with label Patna Newspaper. Show all posts

Wednesday, 23 September 2015

Firing On Pharmacy Students, Injured

दोस्त का बर्थ डे पार्टी मनाकर बाइक से राजकीय फार्मेसी संस्थान के हॉस्टल लौट रहे स्टूडेंट्स के साथ लूटपाट की कोशिश की गई. जब स्टूडेंट्स ने बाइक नहीं रोकी तो उन पर फायरिंग की गई. घटना आलमगंज थाना एरिया के टीबीडीसी गेट के पास की है. स्टूडेंट श्याम ने बताया कि मंडे की देर रात दो बाइक पर सवार हो पांच स्टूडेंट बजरंगपुरी से दोस्त का बर्थ डे सेलिब्रेट कर लौट रहे थे. एक बाइक पर ब्रजेश, गौरव व संत तथा दूसरे पर रवि व रामेश्वर था. जैसे ही सभी सत्यवान पार्क टर्निग से गुजर रहे थे टीबीडीसी के गेट के पास पल्सर बाइक पर दो अपराधी खड़े थे. दोनों का चेहरा ढंका था. दोनों ने बाइक रोकने का इशारा किया. ऐसा नहीं करने पर उसने गोली चलानी शुरू कर दी. http://inextlive.jagran.com/firing-on-pharmacy-students-injured-92789