Showing posts with label Patna News. Show all posts
Showing posts with label Patna News. Show all posts

Wednesday, 23 September 2015

Firing On Pharmacy Students, Injured

दोस्त का बर्थ डे पार्टी मनाकर बाइक से राजकीय फार्मेसी संस्थान के हॉस्टल लौट रहे स्टूडेंट्स के साथ लूटपाट की कोशिश की गई. जब स्टूडेंट्स ने बाइक नहीं रोकी तो उन पर फायरिंग की गई. घटना आलमगंज थाना एरिया के टीबीडीसी गेट के पास की है. स्टूडेंट श्याम ने बताया कि मंडे की देर रात दो बाइक पर सवार हो पांच स्टूडेंट बजरंगपुरी से दोस्त का बर्थ डे सेलिब्रेट कर लौट रहे थे. एक बाइक पर ब्रजेश, गौरव व संत तथा दूसरे पर रवि व रामेश्वर था. जैसे ही सभी सत्यवान पार्क टर्निग से गुजर रहे थे टीबीडीसी के गेट के पास पल्सर बाइक पर दो अपराधी खड़े थे. दोनों का चेहरा ढंका था. दोनों ने बाइक रोकने का इशारा किया. ऐसा नहीं करने पर उसने गोली चलानी शुरू कर दी. http://inextlive.jagran.com/firing-on-pharmacy-students-injured-92789

Friday, 11 September 2015

Bihar Vidhansabha Election Dates Release In Patna

पटना में 28 अक्टूबर को होगा चुनावनिवार्चन आयोग ने बिहार विधानसभा के सभी 243 सीटों के लिए आम चुनाव की घोषणा कर दी है. चुनाव 12 अक्टूबर से पांच नवंबर तक पांच चरणों में आयोजित किया जाएगा. इस घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता भी लागू कर दी गई. बिहार के मुख्य निवार्चन पदाधिकारी अजय नायक ने बताया कि अब जो भी पार्टियों के अवैध होर्डिग, बैनर, पोस्टर होंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए टॉल फ्री नंबर 1950 भी जारी किया है, जहां आमलोग किसी भी तरह के चुनाव से संबंधित शिकायत कर सकते हैं. इस बार चुनाव में सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय पुलिस बल तैनात किए जाएंगे
पांच फेज में होंगे चुनाव
इस बार विधानसभा चुनाव पांच फेज में आयोजित किए जाएंगे.
पहला फेज
समस्तीपुर, बेगूसराय, खगडि़या, भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नवादा और जमुई के 49 सीटों पर चुनाव.
दूसरा फेज
कैमूर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद और गया के 32 सीटों पर चुनाव.
तीसरा फेज
सारण, वैशाली, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर के 50 सीटों पर चुनाव.
चौथा फेज
पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज और सीवान के 55 सीटों पर चुनाव.
पांचवां फेज
मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा और दरभंगा के 57 सीटों पर चुनाव.
पांच फेज की डेट
पहला फेज - 12 अक्टूबर
दूसरा फेज - 16 अक्टूबर
तीसरा फेज - 28 अक्टूबर
चौथा फेज - 01 नवंबर
पांचवा फेज - 05 नवंबर
मतगणना की तिथि- 08 नवंबर http://inextlive.jagran.com/bihar-vidhansabha-election-dates-release-in-patna-91447

Source: Patna News

Monday, 7 September 2015

University Teachers Will Be Fight In Bihar Vidhansabha Election 2015

राजनीति की शुरुआत कॉलेज या यूनिवर्सिटी कैंपस से होती है. ऐसे भी पटना यूनिवर्सिटी में राजनीति की जमीन बहुत उपजाऊ है. बिहार पॉलिटिक्स में वर्तमान में जितने भी बड़े नाम हैं, वे कहीं न कहीं किसी न किसी रूप में पीयू से जरूर जुड़े हैं. एक बार फिर विधानसभा चुनाव को लेकर पीयू में राजनीति गरमाने लगी है. अभी ही दर्जनभर नाम सामने आ गए हैं, जो इस बार विधानसभा पहुंचने की जुगत में लगे हैं. आज टीचर्स डे के मौके पर आइए जानते हैं यूनिवर्सिटी की राजनीति के रास्ते विधानसभा पहुंचने में कौन किस तरह से अपनी तैयारी कर रहे हैं..

एकता ही मेरी ताकत..

बीजेपी के टिकट पर नवादा सीट से 13वीं लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचे संजय पासवान भी विधानसभा इलेक्शन में फाइट करने वाले हैं. उन्होंने कहा कि मैं इस बार चुनाव तो लडूंगा, पर सुरक्षित सीट से नहीं. मुझे पार्टी किसी भी सामान्य सीट से टिकट दे दे. वैसे मेरा इंटरेस्ट दरभंगा, समस्तीपुर और नवादा कोई भी विधानसभा क्षेत्र हो सकता है. उन्होने कहा, मेरी दावेदारी इसलिए भी मजबूत है कि मैं लोकसभा का सदस्य रह चुका हूं और वाजपेयी मंत्रिमंडल में राज्यमंत्री भी. संजय ने कहा कि मैं वर्षो से संगठन से जुड़ा हूं. सांगठनिक एकता ही मेरे लिए प्लस प्वाइंट है, साथ ही दर्जनों सामाजिक संगठनों से भी जुड़ाव जीत में एक कड़ी का काम करेगी. 

हार को अबकी जीत में बदलूंगी 

वरिष्ठ समाजवादी व पूर्व मंत्री तुलसीदास मेहता की बेटी व सीनियर लीडर आलोक मेहता की बहन सुहेली मेहता हाल के दिनों में बिहार की राजनीति में बहुत तेजी से उभर रही हैं. कॉलेज की राजनीति से संसद के गलियारे तक पहुंचने का सपना लिए सुहेली पिछले लोकसभा चुनाव में भी लड़ी थी, पर जीत नहीं मिली. चिराग पासवान के साथ आई खटास के बाद उन्हें लोजपा से निकाल दिया गया. सुहेली कहती हैं बीजेपी से भी टिकट मिले, तो लड़ सकती हूं, वैसे राजद की ओर से भी हामी मिली है, देखते हैं क्या होता है. http://inextlive.jagran.com/university-teachers-will-be-fight-in-bihar-vidhansabha-election-2015-90855

Source: Patna News

Wednesday, 2 September 2015

Patan Airport Is Not Safe For Passengers Of Bihar

सेंट्रल सिविल एविएशन मिनिस्टर शहनवाज हुसैन ने नौ सितंबर 2002 को कहा था कि पटना एयरपोर्ट बंद नहीं होगा. इसके रनवे एक्सपैंशन के लिए बिहार सरकार जमीन मुहैया करवाएगी और उसका पैसा सेंट्रल गवर्नमेंट देगा. शहनवाज ने कहा था कि इस इनिनिशएटिव के बाद जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा देश का सबसे बेहतर एयरपोर्ट बन जाएगा. गौरतलब है कि उस वक्त स्टेट गवर्नमेंट को आगाह किया गया था कि अगर एयरपोर्ट का एक्सपैंशन नहीं किया गय या यहां से नहीं शिफ्ट किया गया, तो पैसेंजर्स की सिक्योरिटी को देखते हुए सेंट्रल गवर्नमेंट इसे बंद करवा देगा. 

जू के पेड़ भी काटे गए थे

गौरतलब है कि तत्कालीन सिविल एविएशन के डीजी एचएस खोसला ने बिहार सरकार पर आरोप लगाया था कि स्टेट गवर्नमेंट एयरपोर्ट मामले पर हेल्प नहीं कर रही है. ऐसे में हमें पैसेंजर्स की सिक्योरिटी के मद्देनजर एयरपोर्ट को बंद ही करना पड़ेगा. तब डिपार्टमेंट की ओर से यह भी दलील दी गई थी कि एयरपोर्ट के बगल में स्थित संजय गांधी बोटैनिकल गार्डेन के बड़े-बड़े पेड़ सेफ उड़ान में बाधक बन रहे हैं.  http://inextlive.jagran.com/patan-airport-is-not-safe-for-passengers-of-bihar-90518

Source: Patna News

Thursday, 13 August 2015

Patna Pirate Team Is Not Powerful In Pro Kabaddi Series

प्रो कबड्डी की धूम पूरे देश में मची है. अमिताभ बच्चन के 'कबड्डी-कबड्डी' हंगामे ने देशभर के यूथ में इस खेल के प्रति गजब का रोमांच पैदा कर दिया है. अफसोस पटना पायरेट टीम की खराब परफॉर्मेस से इसके फैन निराश हैं. प्रो कबड्डी लीग के सीजन-टू में टीम कॉम्बिनेशन बदला हुआ है और कई इवेंट के बाद भी ग्राउंड पर इनकी हू-तू-तू जम नहीं रही है. यही वजह है कि टीम अपनी स्थिति मजबूत नहीं कर पाई है. खेल में दो चीजें होती हैं, एक ऑफेंस और दूसरा डिफेंस, पर इन दोनों में डिफेंस का एरिया भी टीम का कमजोर ही रहा है. इसके साथ ही स्टार खिलाडी और कैप्टन राकेश कुमार नहीं चल पाए हैं. वे पटना में ही खेले गए मैच में ही चोटिल होने के बाद अब तक उबर नहीं पाए हैं. अब वे टीम में खेल भी नहीं रहे हैं. अब टीम के सामने एक ही उम्मीद है कि लीग में तीन मैच जीत जाए, तभी सेमीफाइनल में भी खेलने की आस बंधेगी. बेंगलुरु और पुणे में होने वाले मैच पर सबकी नजर है.

डिफेंस कमजोर है, क्योंकि..

किसी भी टीम में डिफेंस की एक मजबूत जगह होती है, पर पटना पायरेट के साथ फिलहाल यह कमी है. बिहार राज्य कबड्डी संघ के सेक्रेटरी कुमार विजय ने टीम का आंकलन करते हुए कहा कि डिफेंस नहीं चल पाया है. दरअसल, टीम बनने के समय इसमें पांच डिफेंस के प्लेयर सर्विसेज से लेने की बात हुई थी, पर ऐसा नहीं हो सका. सर्विसेज की मांग थी कि वे अपने सर्विसेज के लोगो के साथ ही खेलेंगे, लेकिन प्रो कबड्डी के आयोजक इसके लिए तैयार ही नहीं थे. See more - http://inextlive.jagran.com/patna-pirate-team-is-not-powerful-in-pro-kabaddi-series-88532

Source: Patna News

Train Ticket Full For Festival Season From Delhi And Mumbai

इस बार दुर्गा पूजा, दीपावली व छठ पर बिहार से बाहर रह रहे लोगों को घर आने में परेशानी होने वाली है, क्योंकि दिल्ली, मुंबई सहित अन्य प्रमुख शहरों से पटना आने वाली सभी ट्रेनें फुल हो गई हैं. कई प्रमुख ट्रेनों में सीटें हैं ही नहीं तो अधिकांश में वेटिंग ही दिख रहा है. मालूम हो कि दीपावली क्क् नवंबर को है और इसके छह दिन बाद छठ होना है. 

तत्काल का ही इंतजार

नई दिल्ली से पटना आने वाली कई ट्रेनों के थर्ड एसी और स्लीपर में नो रूम तो कुछ में वेटिंग ही बहुत अधिक है. ऐसे में पैसेंजर के पास मात्र एक ही ऑप्शन है कि वे तत्काल का इंतजार करें. वहीं, रेल अधिकारियों की मानें, तो जैसे-जैसे फेस्टिवल का समय नजदीक आएगा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें भी चलायी जाने की योजना है. दिल्ली से आने वाली प्रमुख ट्रेनों में से गाड़ी संख्या क्भ्ब्8ब् महानंदा एक्सप्रेस में क्0 नवंबर से क्7 नवंबर तक वेटिंग टिकट ही मिल रहा है. 

कई ट्रेनों में वेटिंग

गाड़ी संख्या  नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या क्ख्ब्ख्ब् डिब्रूगढ़ राजधानी, गाड़ी संख्या क्ख्फ्म्8 विक्रमशिला में भी कई नवंबर से लेकर कई दिनों तक ट्रेनों में टिकट वेटिंग ही है. See more - http://inextlive.jagran.com/train-ticket-full-for-festival-season-from-delhi-and-mumbai-88428

Monday, 10 August 2015

Pandit Rajan Mishra And Sajan Mishra Are In Patna

टैलेंट नहीं परसेंट से माने जाते हैं अच्छे स्टूडेंट्सशास्त्रीय संगीत के जाने-माने नामों में पद्मविभूषण पंडित राजन मिश्र एवं पद्मविभूषण साजन मिश्र की अपनी अलग पहचान हैं. दन दिनों ये दोनों स्पिक मैके की ओर से पटना के अलग-अलग एजुकेशन इंस्टीट्यूट में स्टूडेंट्स को शास्त्रीय संगीत से रू-ब-रू करा रहे हैं. आई-नेक्स्ट से बात करते हुए राजन व साजन मिश्र ने शास्त्रीय संगीत की शिक्षा-दीक्षा, इसके प्रचार-प्रसार, और तनाव दूर करने में शास्त्रीय संगीत के रोल आदि पर अपने विचार रखे. 

राजन मिश्रा:

अब पश्चिमी देशों में भी लोग शास्त्री संगीत सुनना काफी पसंद कर रहे हैं. इसके बाद भी इसका प्रसार नहीं हो पा रहा आखिर क्यों?

आज के समय में रॉक-पॉप के मैडोना हों या कोई और कलाकार विदेशों में परफॉमेंस पर मीडिया में अच्छी जगह मिलती है. हिंदुस्तानी वोकल म्यूजिक का विदेशों में ही नहीं भारत में ख्भ् हजार से ज्यादा दर्शक टिकट खरीद कर देखते हैं, लेकिन इनको वैसा स्थान नहीं मिल पाता है जैसा की विदेशों में मिलता है. पॉप और रॉक वालों के पास तगड़ी पीआर एजेंसी होती है. हालांकि भारत के पारंपरिक संगीत के कलाकार स्वाभिमानी होते हैं. वे इन सब पर ध्यान नहीं देते हैं.

भारत में शास्त्रीय संगीत के एजुकेशन की स्थिति है?

हमारे समय में सातवीं तक संगीत की शिक्षा अनिवार्य थी. आज इस पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है. स्टूडेंट्स की प्रतिभा का आकलन परसेंट पर होता है, जबकि कम परसेंट वाले स्टूडेंट्स में भी अच्छी प्रतिभा है. संगीत की शिक्षा पाकर लोग लंबे समय तक म्यूजिक इंडस्ट्री में टिक रहे हैं. सोनू निगम, श्रेया आदि कलाकार एजुकेशन पाकर आए हैं. इसी कारण इंडस्ट्री में टिके हुए हैं. वैसे, कई कलाकर तो ऐसे भी हैं जो एक एल्बम में दिखते हैं फिर कहां गायब हो जाते पता भी नहीं चलता.  See more - http://inextlive.jagran.com/pandit-rajan-mishra-and-sajan-mishra-are-in-patna-88087

Source: Patna News