Showing posts with label Student Injured. Show all posts
Showing posts with label Student Injured. Show all posts

Monday, 3 August 2015

New Turn Of Hostel Firing Incident

हॉस्टल फायरिंग में रंगदारी की रिपोर्ट इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के डायमंड जुबली हॉस्टल में दो दिन पहले हुई फायरिंग के मामले में नया मोड़ आ गया. फायरिंग में जख्मी हुए स्टूडेंट अतुल त्रिपाठी ने आरोप लगाया है कि उस पर हमला रंगदारी न देने पर किया गया था. उसकी तहरीर पर तीन युवकों के खिलाफ रंगदारी मांगने, जानलेवा हमला करने, गालीगलौज, मारपीट की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है.

चल रही थी पार्टी 

पुलिस ने शुक्रवार रात घटना के बाद बताया था कि डायमंड जुबली के स्टूडेंट अतुल त्रिपाठी के रूम में पार्टी के दौरान फायरिंग हुई थी. झगड़ा शराब पीने को लेकर हुआ था.  See more - http://inextlive.jagran.com/nnew-turn-of-hostel-firing-incident-87239