Showing posts with label information. Show all posts
Showing posts with label information. Show all posts

Wednesday, 26 July 2017

अमेरिका के 20 करोड़ लोगों की निजी जानकारियां ऑनलाइन लीक

वॉशिंगटन.अमेरिका के करीब 20 करोड़ लोगों की निजी जानकारियां ऑनलाइन लीक हो गई हैं। इसकी वजह गलत कन्फिगुरेशन सिक्योरिटी सेटिंग बताई जा रही हैं। इन जानकारियों में नाम, जन्मतिथि, पता, फोन नंबर और सोशल मीडिया अकाउंट्स के पोस्ट थे।
यह जानकारियां रिपब्लिकन नेशनल कमेटी के लिए डेटा फर्म डीप रूट एनालिटिक्स और दो अन्य कॉन्ट्रैक्टर ने जुटाई थीं। डीप रूट ने कहा कि यह डेटा 1 जून को तब बाहर आ गए, जब फर्म ने सिक्योरिटी सेटिंग्स अपडेट की थी। अमेरिका में रजिस्टर्ड वोटरों की संख्या 20 करोड़ से थोड़ी ज्यादा है। इस लीक से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की जीत पर भी सवाल उठेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिपब्लिकन नेशनल कमेटी ट्रम्प की जीत के लिए मदद कर रही थी। साइबर रिस्क एनालिस्ट क्रिस विकरी ने कहा, “यह डेटा वोटरों के एनालिसिस का डीएनए है। आप इनसे अनुमान लगा सकते हैं कि किसी मुद्दे पर उस व्यक्ति की क्या राय है। वह किस धर्म या समुदाय से जुड़ा है या किसे वोट दे सकता है।

Source:-Bhaskar

View more about our services:- Best direct admin server management service provider company