Showing posts with label soldier. Show all posts
Showing posts with label soldier. Show all posts

Monday, 10 August 2015

Army Exibition Is Now Over

साहस की गाथा सुन हुए रोमांचितपोलो मैदान पर चल रहे दो दिवसीय 'सेना को जानें' मेले का रविवार को समापन हो गया. लास्ट डे काफी संख्या में ग‌र्ल्स और ब्वायज के साथ ही बड़ों ने भी सेना के साजो सामान का जायजा लिया और साथ ही विभिन्न आ‌र्म्स की जानकारी ली. वहीं इस अवसर पर आर्मी आफिसर्स ने यूथ को सेना में भविष्य बनाने की जानकारी दी. बता दें कि इस मेले का मकसद सेना और पब्लिक के बीच एक बेहतर संबंध स्थापित हो सके और साथ ही युवाओं को भारतीय सेना में भविष्य बनाने के लिए प्रेरित करना था. मेले में डिवीजन की ओर से कई स्टाल लगाए गए थे. मेले को रोचक बनाने के लिए सेना द्वारा हथियारों का स्टाल, तोपखाना, बंदूक, रडार, संचार यंत्रों को प्रदर्शनी में लगाया गया था. See more - http://inextlive.jagran.com/army-exibition-is-now-over-88128