Wednesday, 23 September 2015

Police Arrested Five Burglars

सुमेर सागर से पुलिस ने चार युवकों को अरेस्ट किया. उनके पास से चोरी का माल, नकदी बरामद हुई. पकड़े गए चोरों का एक साथी धर्मशाला पुलिस चौकी के सामने फल की दुकान लगाता था. उसको देखकर पुलिसवाले भी चौंक गए. हालांकि गैंग में शामिल एक युवक पुलिस के लिए मुखबिरी करता था. चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने जेल भेज दिया. 

दिनदहाड़े पुलिस ने किया अरेस्ट 

गोरखनाथ एसओ सदानंद सिंह, एसआई सत्य प्रकाश सिंह, कांस्टेबल रामविलास पांडेय, अरुण कुमार, सुशील कुमार राय और धर्मवीर के साथ गश्त पर निकले. सुमेर सागर में चोरों के गैंग के मौजूद होने की सूचना पुलिस को मिली. पुलिस चार लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में ले लिया.  http://inextlive.jagran.com/police-arrested-five-burglars-92781