Showing posts with label Gorakhpur newspaper. Show all posts
Showing posts with label Gorakhpur newspaper. Show all posts

Wednesday, 23 September 2015

Police Arrested Five Burglars

सुमेर सागर से पुलिस ने चार युवकों को अरेस्ट किया. उनके पास से चोरी का माल, नकदी बरामद हुई. पकड़े गए चोरों का एक साथी धर्मशाला पुलिस चौकी के सामने फल की दुकान लगाता था. उसको देखकर पुलिसवाले भी चौंक गए. हालांकि गैंग में शामिल एक युवक पुलिस के लिए मुखबिरी करता था. चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने जेल भेज दिया. 

दिनदहाड़े पुलिस ने किया अरेस्ट 

गोरखनाथ एसओ सदानंद सिंह, एसआई सत्य प्रकाश सिंह, कांस्टेबल रामविलास पांडेय, अरुण कुमार, सुशील कुमार राय और धर्मवीर के साथ गश्त पर निकले. सुमेर सागर में चोरों के गैंग के मौजूद होने की सूचना पुलिस को मिली. पुलिस चार लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में ले लिया.  http://inextlive.jagran.com/police-arrested-five-burglars-92781

Wednesday, 9 September 2015

ATM Card Captured By Young Man

बरडाढ़ चौराहे पर एटीएम से रुपए निकालने गई महिला बाल-बाल बच गई. मदद के बहाने एक युवक महिला का एटीएम कार्ड लेकर भाग खड़ा हुआ. महिला के शोर मचाने पर सिपाहियों ने उसे पकड़ लिया. युवक के पास से कार और पांच एडीएम कार्ड मिले. खजनी पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है. 

पहले से मौजूद था शातिर

खजनी एरिया के बरडाढ़ चौराहे पर एसबीआई का एटीएम लगा है. मंगलवार की दोपहर करीब तीन बजे तालनवर की एक महिला रुपए निकालने गई. कार्ड से रुपए निकालने का तरीका महिला को नहीं पता था. इसको देखते हुए एटीएम में पहले से मौजूद एक युवक ने महिला की मदद का झांसा देकर उससे पासवर्ड पूछकर रुपए निकालने को कहा. एटीएम में पैसे नहीं थे. अचानक एटीएम कार्ड लेकर युवक भागने लगा. महिला के शोर मचाने पर बैंक ड्यूटी पर मौजूद हेड कांस्टेबल महादेव और कांस्टेबल दीनदयाल पहुंच गए. सिपाहियों ने युवक को दबोच लिया. तलाशी लेने पर उसके पास से अलग-अलग बैंक के पांच एटीएम कार्ड बरामद हुए. वह कार से वहां आया था. आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. http://inextlive.jagran.com/atm-card-captured-by-young-man-91327