Showing posts with label Kanpur News ePaper. Show all posts
Showing posts with label Kanpur News ePaper. Show all posts

Friday, 11 September 2015

Children Lost His Eyesight Because Of Beaten By Teacher

स्कूल में प्रबंधक की पिटाई से छात्र की आंख की रोशनी गईसीसामऊ के गांधी ग्राम में विवेकानन्द स्कूल में छात्र को बेरहमी से पीटे जाने का मामला प्रकाश में आया है. परिजनों ने स्कूल प्रबंधक को छात्र को पीटने का आरोप लगाया है. जिससे उसकी एक आंख की रोशनी चली गई है. उसकी शिकायत पर अब पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

गांधीग्राम में रहने वाले मुमताज अहमद का चट्टा है. उनका बेटा मो. अदनान (7) विवेकानन्द स्कूल की क्लास 1 का स्टूडेंट है. आरोप है कि 11 अगस्त को अदनान स्कूल गया था. वो क्लास के बाहर खेल रहा था. उसी वक्त स्कूल प्रबंधक अनूप तिवारी वहां पहुंच गए. उन्होंने अदनान को क्लास के टाइम पर खेलने पर पीट दिया. जिसमें अदनान की आंख पर चोट लग गई. 

रोते हुए घर पहुंचा अदनान

अदनान रोते हुए घर पहुंचा तो उसकी हालत देख अहमद के होश उड़ गए. वो बेटे को लेकर पहले डॉक्टर के पास गए. इसके बाद उन्होंने स्कूल में जाकर हंगामा किया तो प्रबंधक समेत स्टाफ घबरा गया. प्रबंधक अनिल ने माफी मांगते हुए अदनान के इलाज को भरोसा दिलाया तो वो समझौते को राजी हो गए. उन्होंने यहां पर बेटे के आंख का आपरेशन कराया, लेकिन उसको कोई फायदा नहीं हुआ.  http://inextlive.jagran.com/children-lost-his-eyesight-because-of-beaten-by-teacher-91537

Source: Kanpur News

Monday, 10 August 2015

7000 Students Leave SSC Exam

युवाओं के मोस्ट फेवरेट कॉम्पटेटिव एग्जाम एसएससी का कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टेस्ट सात हजार स्टूडेंट्स ने छोड़ दिया. एग्जाम में पूछे गए कठिन सवालों को देखकर स्टूडेंट्स को पसीना आ गया. फ‌र्स्ट स्टेज के पास आउट स्टूडेंट्स के लिए नवंबर-दिसंबर में दूसरा एग्जाम करवाया जाएगा. 

40 परसेंट रहे गैरहाजिर 

एसएससी-सीजीएल का एग्जाम शहर के 35 सेंटर्स पर कंडक्ट करवाया गया था. सभी सेंटर्स पर कुल 17,500 कैंडीडेट्स को अपीयर होना था. मगर, संडे को 40 परसेंट स्टूडेंट्स सेंटर्स में गैरहाजिर रहे. एग्जाम के नोडल इंचार्ज व एडीएम फाइनेंस शत्रुघ्न सिंह ने बताया कि 7 हजार बच्चे एग्जाम देने नहीं आए. 

कठिन सवालों ने हालत की खराब 

9 अगस्त को कंडक्ट एसएससी के टियर-1 एग्जाम में स्टूडेंट्स को कठिन सवाल देखकर पसीना आ गया. एक-चौैथाई निगेटिव मार्किग की वजह से क्वेश्चन अटेम्प्ट करने में स्टूडेंट्स हिम्मत नहीं जुटा सके. दो घंटे के पेपर में 200 मा‌र्क्स के सवालों को हल करना था. See more - http://inextlive.jagran.com/7000-students-leave-ssc-exam-88080

Source: Kanpur News

View: