Showing posts with label Kanpur News ePaper in Hindi. Show all posts
Showing posts with label Kanpur News ePaper in Hindi. Show all posts

Monday, 10 August 2015

7000 Students Leave SSC Exam

युवाओं के मोस्ट फेवरेट कॉम्पटेटिव एग्जाम एसएससी का कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टेस्ट सात हजार स्टूडेंट्स ने छोड़ दिया. एग्जाम में पूछे गए कठिन सवालों को देखकर स्टूडेंट्स को पसीना आ गया. फ‌र्स्ट स्टेज के पास आउट स्टूडेंट्स के लिए नवंबर-दिसंबर में दूसरा एग्जाम करवाया जाएगा. 

40 परसेंट रहे गैरहाजिर 

एसएससी-सीजीएल का एग्जाम शहर के 35 सेंटर्स पर कंडक्ट करवाया गया था. सभी सेंटर्स पर कुल 17,500 कैंडीडेट्स को अपीयर होना था. मगर, संडे को 40 परसेंट स्टूडेंट्स सेंटर्स में गैरहाजिर रहे. एग्जाम के नोडल इंचार्ज व एडीएम फाइनेंस शत्रुघ्न सिंह ने बताया कि 7 हजार बच्चे एग्जाम देने नहीं आए. 

कठिन सवालों ने हालत की खराब 

9 अगस्त को कंडक्ट एसएससी के टियर-1 एग्जाम में स्टूडेंट्स को कठिन सवाल देखकर पसीना आ गया. एक-चौैथाई निगेटिव मार्किग की वजह से क्वेश्चन अटेम्प्ट करने में स्टूडेंट्स हिम्मत नहीं जुटा सके. दो घंटे के पेपर में 200 मा‌र्क्स के सवालों को हल करना था. See more - http://inextlive.jagran.com/7000-students-leave-ssc-exam-88080

Source: Kanpur News

View: