Showing posts with label Lucknow News ePaper in Hindi. Show all posts
Showing posts with label Lucknow News ePaper in Hindi. Show all posts

Thursday, 13 August 2015

Two Metro Stations Will Be Completed On December

दो मेट्रो स्टेशनों के दिसंबर तक तैयार होने की उम्मीदपीआईबी की मंजूरी मिलने के बाद मेट्रो की रफ्तार दो गुनी हो गई. अब महज 8.5 किमी नहीं बल्कि ट्रांसपोर्ट नगर से मुंशीपुलिया तक के प्रोजेक्ट पर मेट्रो वर्क कर रही है. एलएमआरसी के एमडी कुमार केशव का कहना है कि दिसंबर तक मेट्रो के दो स्टेशन नजर आने लगेंगे. यहीं नहीं मवैया क्रासिंग पर स्पेशल स्पैन बनाने की भी सैद्धांतिक सहमति रेलवे से मिल गई है. 

मेट्रो एलाइंमेंट को मिली मंजूरी 

मवैया क्रॉसिंग पर स्पेशल स्पैन बनाने के लिए मेट्रो के एलाइंमेंट को उत्तर रेलवे ने सैद्घांतिक सहमति दे दी है. रेलवे से मंजूरी मिलने के बाद मेट्रो का काम यहां भी शुरू कर दिया है. पीआईबी और रेलवे की ओर से क्लीयरेंस मिलने से मेट्रो की रफ्तार और भी तेज हो गई है. इसकी ड्राइंग पुराने डीपीरआर के आधार पर ही होगी. बदले एलाइंमेंट के अंतर्गत मेट्रो रेलवे लैंड से न होते हुए सड़क किनारे से गुजरेगी. लास्ट वीक उत्तर रेलवे के डीआरएम और पीसीई आरके अग्रवाल ने मवैया स्थित प्लेस का निरीक्षण किया. इस दौरान एलएमआरसी ने रेलवे के अधिकारियों से नए प्रस्ताव को जल्द से जल्द सहमति प्रदान करने का अनुरोध किया. रेलवे के अधिकारी भी प्रस्ताव से संतुष्ट नजर आए और उन्होंने सैद्घांतिक सहमति प्रदान कर दी है. http://inextlive.jagran.com/two-metro-stations-will-be-completed-on-december-88637

Source: Lucknow News

Monday, 10 August 2015

No Jaam In Charbagh

अब नहीं लगेगा चारबाग में जाम!
चारबाग बस अड्डे के इर्द-गिर्द लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए एक बार फिर से तैयारियां शुरू हो गई हैं. जब तक सेटेलाइट बस अड्डे के लिए जमीन नहीं मिलती है, तब तक यहां पर जाम से निपटने की मैनुअली व्यवस्था की जाएगी. चारबाग से संचालित बस अड्डे को तीन खंडो में संचालित किए जाने की प्लानिंग की जा सकती है. इसके अलावा बस अड्डे के बाहर गार्ड तैनात किये जा सकते हैं. इन सभी मामलों को लेकर एसपी ट्रैफिक हबीबुल हसन ने एक बैठक सोमवार को बुलाई है. अब देखना यह है कि इस बैठक के बाद यहां पर जाम छूटता है या नहीं. जाम छुड़ाने के लिए की जा रही कवायद कितना रंग लाती है. सोमवार को चारबाग बस अड्डे के एआरएम, आरएम और प्रबंधक की एक बैठक एसपी सिटी के साथ होगी. 

-लग गया था लंबा जाम 

संडे को चारबाग से रविन्द्रालय के बीच लंबा जाम लग गया. जाम में फंसे लोगों के पसीने छूट गए. लगभग दो बजे एसपी ट्रैफिक हबीबुल हसन मौके पर पहुंच गए और उन्होंने यहां फंसे जाम को छुड़वाया. इसके बाद वह बस अड्डे पहुंचे तो यहां पर फिर सिर्फ एक एआरएम ही मौके पर मिले. उन्होंने कहा कि जब यहां पर बसों से जाम लग रहा है तो इसे आप छुड़वाते क्यों नहीं. रोड के एक साइड में खड़ी बसों पर भी उन्होंने पूछताछ की. See more - http://inextlive.jagran.com/no-jaam-in-charbagh-88178

Source: Lucknow News