Showing posts with label Lucknow Newspaper. Show all posts
Showing posts with label Lucknow Newspaper. Show all posts

Wednesday, 23 September 2015

Gangrape Victim In Again Water Tank

अंबेडकरनगर निवासी गैंगरेप पीडि़ता मंगलवार सुबह हजरतगंज स्थित डीआरएम ऑफिस के पीछे मौजूद पानी की टंकी पर जा चढ़ी. इंसाफ की गुहार लगा रही पीडि़ता आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर नीचे छलांग लगाने की बात कह रही थी. करीब दो घंटे तक चले हंगामे के बाद पीडि़ता को किसी तरह ऑफिसर्स ने कार्रवाई का आश्वासन देकर नीचे उतारा. गौरतलब है कि पीडि़ता इससे पहले बीती 11 जून को भी सिविल हॉस्पिटल की टंकी पर चढ़ गई थी. जिस वजह से वहां कई घंटे तक अफरातफरी मची रही थी. http://inextlive.jagran.com/gangrape-victim-in-again-water-tank-92855

Source:  Lucknow News and Lucknow Newspaper

Wednesday, 2 September 2015

Two Nagar Nigam Jone Inaugurated

नगर निगम के दो नए जोनों की शुरुआत ट्यूज्डे से कर दी गई. इंदिरा नगर स्थित जलकल कार्यालय में जोन सात कार्यालय का फीता काटकर मेयर डॉ. दिनेश शर्मा ने उद्घाटन किया. रायबरेली रोड हैवतमऊ मवइया स्थित डूडा कालोनी मे नगर निगम के जोन 8 कार्यालय का उद्घाटन मेयर ने किया.

जोनल कार्यालय में जमकर सकेंगे हाउस टैक्स

नगर निगम के नए जोन बढ़ने के बाद खरिका वार्ड में 52 हजार, इब्राहिमपुर में 42 हजार, शारदा नगर में 72 हजार, विद्यावती प्रथम 42 हजार, विद्यावती द्वितीय 35 हजार, बिजलीपासी 35 हजार, हिंद नगर के 35 लोग अपने क्षेत्र में हो रही जन समस्याओं को ऑनलाइन लाइन शिकायत और गृहकर जमा करा सकेंगे. समारोह में नगर आयुक्त उदयराज सिंह, अपर नगर आयुक्त विशाल भारद्वाज, जोनल अधिकारी उमेश चंद्रा, कर अधिक्षक संजय कुमार, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक बीर भद्र सिंह, रूपेन्द्र भास्कर और सातों वार्डो से पार्षदों मौजूद रहे.

Source: Lucknow News

Monday, 10 August 2015

No Jaam In Charbagh

अब नहीं लगेगा चारबाग में जाम!
चारबाग बस अड्डे के इर्द-गिर्द लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए एक बार फिर से तैयारियां शुरू हो गई हैं. जब तक सेटेलाइट बस अड्डे के लिए जमीन नहीं मिलती है, तब तक यहां पर जाम से निपटने की मैनुअली व्यवस्था की जाएगी. चारबाग से संचालित बस अड्डे को तीन खंडो में संचालित किए जाने की प्लानिंग की जा सकती है. इसके अलावा बस अड्डे के बाहर गार्ड तैनात किये जा सकते हैं. इन सभी मामलों को लेकर एसपी ट्रैफिक हबीबुल हसन ने एक बैठक सोमवार को बुलाई है. अब देखना यह है कि इस बैठक के बाद यहां पर जाम छूटता है या नहीं. जाम छुड़ाने के लिए की जा रही कवायद कितना रंग लाती है. सोमवार को चारबाग बस अड्डे के एआरएम, आरएम और प्रबंधक की एक बैठक एसपी सिटी के साथ होगी. 

-लग गया था लंबा जाम 

संडे को चारबाग से रविन्द्रालय के बीच लंबा जाम लग गया. जाम में फंसे लोगों के पसीने छूट गए. लगभग दो बजे एसपी ट्रैफिक हबीबुल हसन मौके पर पहुंच गए और उन्होंने यहां फंसे जाम को छुड़वाया. इसके बाद वह बस अड्डे पहुंचे तो यहां पर फिर सिर्फ एक एआरएम ही मौके पर मिले. उन्होंने कहा कि जब यहां पर बसों से जाम लग रहा है तो इसे आप छुड़वाते क्यों नहीं. रोड के एक साइड में खड़ी बसों पर भी उन्होंने पूछताछ की. See more - http://inextlive.jagran.com/no-jaam-in-charbagh-88178

Source: Lucknow News